एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
एनडीए के प्रमुख घटक लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिनमें केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई और भतीजे का नाम शामिल है। केंद्रीय मंत्री के भाई पशुपति कुमार पारस को अलौली सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पारस एलजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष हैं।
एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान के भाई एवं लोकसभा सदस्य रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज कल्याणपुर सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से किस्मत आजमाएंगे।
पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारे के तहत एलजेपी को 40 सीटें मिली हैं और इनमें से 29 सीटों पर बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के साथ आम सहमति है, जबकि बाकी अन्य 11 सीटों को तय करने के लिए बातचीत चल रही है। चिराग पासवान एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र हैं। गोविंदगंज सीट से राजू तिवारी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वह पूर्व विधायक राजन तिवारी के भाई हैं, जिन पर अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जिन अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई, उनमें विभूतिपुर से रमेश सिंह, चेरिया बरियारपुर से अनिल चौधरी, सिकंदरा से सुभाष चंद्र बोस, जमालपुर से हिमांशु कुमार, नाथनगर से अमर कुशवाहा, फतुहा से सतेंद्र सिंह, त्रिवेणीगंज से विजय पासवान, सोनबरसा से सरिता पासवान और सिमरी बख्तियारपुर से यूसुफ खान शामिल हैं।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए पांच चरणों में चुनाव होगा, जो 12 अक्टूबर से शुरू हो कर 5 नवंबर को समाप्त होगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गत सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक बीजेपी 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उसकी सहयोगी एलजेपी 40 सीटों पर, जीतन राम मांझी की 'हम' 20 सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान के भाई एवं लोकसभा सदस्य रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज कल्याणपुर सुरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से किस्मत आजमाएंगे।
पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारे के तहत एलजेपी को 40 सीटें मिली हैं और इनमें से 29 सीटों पर बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के साथ आम सहमति है, जबकि बाकी अन्य 11 सीटों को तय करने के लिए बातचीत चल रही है। चिराग पासवान एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र हैं। गोविंदगंज सीट से राजू तिवारी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वह पूर्व विधायक राजन तिवारी के भाई हैं, जिन पर अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जिन अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई, उनमें विभूतिपुर से रमेश सिंह, चेरिया बरियारपुर से अनिल चौधरी, सिकंदरा से सुभाष चंद्र बोस, जमालपुर से हिमांशु कुमार, नाथनगर से अमर कुशवाहा, फतुहा से सतेंद्र सिंह, त्रिवेणीगंज से विजय पासवान, सोनबरसा से सरिता पासवान और सिमरी बख्तियारपुर से यूसुफ खान शामिल हैं।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए पांच चरणों में चुनाव होगा, जो 12 अक्टूबर से शुरू हो कर 5 नवंबर को समाप्त होगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गत सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक बीजेपी 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उसकी सहयोगी एलजेपी 40 सीटों पर, जीतन राम मांझी की 'हम' 20 सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, रामविलास पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी, एलजेपी, एनडीए, चिराग पासवान, Bihar Assembly Polls 2015, Ram Vilas Paswan, LJP, NDA, Chirag Paswan