4.65 लाख नकद ले जा रहे जीतनराम मांझी के बेटे को पुलिस ने जमानत पर छोड़ा

4.65 लाख नकद ले जा रहे जीतनराम मांझी के बेटे को पुलिस ने जमानत पर छोड़ा

पटना:

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी के छोटे बेटे प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद रात तक ज़मानत पर छोड़ दिया गया। प्रवीण के पास से 4.65 लाख कैश बरामद किया गया था और उनसे पूछा जा रहा था कि ये पैसा उनके पास कहां से आया और इसे वो किस काम से लेकर जा रहे थे।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी बिना ठोस कागज़ात के पचास हज़ार रुपए से ज़्यादा कैश नहीं ले जा सकता। जहानाबाद के मखदूमपुर थाना क्षेत्र में फ्लाइंग स्कॉयड ने जीतनराम मांझी के बेटे प्रवीण की गाड़ी को रोका। गाड़ी की तलाशी में पुलिस को काफी नकद मिला, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रवीण मांझी गया के अपने आधिकारिक निवास से पटना जा रहे थे। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस ज़िलों की सीमा सील कर चेकिंग अभियान चला रही है।