विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

बिहार चुनाव : भाजपा ने एक मुस्लिम उम्मीदवार समेत जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची

बिहार चुनाव : भाजपा ने एक मुस्लिम उम्मीदवार समेत जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची
फाइल फोटो : बीजपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी व अन्‍य
नई दिल्‍ली: भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें कोचधामन क्षेत्र से एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम भी शामिल है।

पार्टी कुल 160 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें से 153 सीटों के लिए इसने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

भाजपा ने कोचधामन क्षेत्र से अब्दुर रहमान को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा नालंदा सीट से कौशलेंद्र कुमार, मीनापुर से अजय कुशवाहा और मोहिउद्दीननगर से सत्येंद्र सिंह को टिकट दिया गया है।

सूची के मुताबिक, फूला देवी यादव गोविंदपुर से और वीरेन्द्र गोप इस्लामपुर से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा नेता जेपी नड्डा और भूपेन्द्र यादव ने सूची जारी की।

भाजपा ने शनिवार को भी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 99 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने एक बैठक में नामों को अंतिम रूप दिया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की और इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा अन्य सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। नड्डा ने कहा कि शेष सात सीटों के लिए जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

गत 16 सितम्बर को जारी 43 उम्मीदवारों की पहली सूची में भाजपा ने अपने पांच वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार चुनाव, बीजेपी, तीसरी सूची, Bihar Assembly Election 2015, Bihar Polls, BJP, Candidate List
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com