विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

बिहार चुनाव में 'देव' और 'दानव' के बीच है लड़ाई : लालू प्रसाद यादव

बिहार चुनाव में 'देव' और 'दानव' के बीच है लड़ाई : लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में इस बार के चुनाव में 'देव' और 'दानव' के बीच लड़ाई है। पटना में एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में लालू ने कहा, "इस बार चुनाव में एक तरफ देव सेना (हमारी) है और दूसरी तरफ आसुरी सेना (पीएम नरेंद्र मोदी की) है।"

क्या लालू के हाथ होगा रिमोट कंट्रोल
महागठबंधन को बहुमत मिलने के बाद रिमोट क्या लालू के हाथ में रहेगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव लालू-नीतीश का चुनाव नहीं है, बल्कि देश का चुनाव है। इसमें कोई रिमोट की बात नहीं है। महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया है और चुनाव के बाद नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

आरएसएस बीजेपी एक
पूर्व रेलमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा में कोई अंतर नहीं है। भाजपा वही है जो आरएसएस है। इतिहास उन लोगों को भी माफ नहीं करेगा जो मोदी (पीएम मोदी) का पक्ष ले रहे हैं।

आरक्षण खत्म होगा?
उन्होंने कहा, "मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की बात कहकर आरक्षण खत्म करने का इशारा दे रहे हैं। अगर हिम्मत है तो आरक्षण खत्म करके दिखाओ। यह संविधान में दिया गया अधिकार है।"

बढ़ी है महंगाई
केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से में महंगाई बढ़ रही है। तेल से लेकर दाल तक खाने की सभी वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। भाजपा को ठग पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व जितने भी वादे किए गए थे, उनमें से एक भी वादा अब तक पूरा नहीं हो पाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com