पटना:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भभुआ में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि 'इस चुनावों में एक तरफ महास्वार्थ बंधन है, जिसे पहचानना जरूरी है। यह बंधन उन लोगों का है, जिन्होंने 60 साल तक बिहार में राज किया है। 35 साल तक कांग्रेस ने, 15 साल तक लालू और उनके परिवार ने और 10 साल तक वर्तमान सीएम (नीतीश कुमार) ने राज किया। इस चुनाव में उन्होंने अपने काम का हिसाब नहीं दिया। 25 साल बड़े भाई-छोटे भाई (लालू-नीतीश) की सरकार चली, इसमें उन्होंने क्या किया, इसका जवाब देना चाहिए?'
'लालू जी तो पर्चा तक नहीं भर पा रहे'
पीएम ने आगे कहा, 'ये सरकार कैसे चल रही है, इसका उदाहरण कल टीवी पर उस वक्त दिख गया, जब उनके मंत्री 4 लाख रुपये की लेनदेन करते देखे गए। पीएम मोदी ने कहा, यह लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है।' उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि 'ये लालू जी चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे। वे तो पर्चा तक भर नहीं पा रहे।'
'बिहार सरकार ने पैकेज में खर्च रुपयों का हिसाब नहीं दिया'
इससे पहले जहानाबाद में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला किया। पीएम ने राज्य सरकार से सवाल पूछा कि केंद्र की तरफ से राज्य को दिए गए 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के पैकेज के रुपयों का हिसाब क्यों नहीं दिया गया ? उन्होंने कहा, बिहार सरकार न तो योजना बना सकती है और न ही विकास कर सकती है।
'अगर सरकार हिसाब नहीं देगी तो कैसे चलेगा?'
प्रधानमंत्री ने बिहार की नीतीश सरकार पर सवाल करते हुए कहा 'अगर ऐसी सरकार सत्ता में आई तो राज्य को विकास के लिए दिए गए 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का क्या होगा? पीएम ने कहा, केंद्र की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में जो रुपये भेजे गए, उनमें से 1 हजार करोड़ रुपये का हिसाब अभी तक बिहार सरकार ने नहीं भेजा है। वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र में भी 500 करोड़ का हिसाब नहीं दिया। यहां तक की गरीब-पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए जो रुपये भेजे गए, उसमें से अब तक 300 करोड़ रुपये का हिसाब केंद्र सरकार को नहीं दिया गया। अगर सरकार हिसाब देने की स्थिति में नहीं होगी, तो कैसे चलेगा।' उन्होंने जनता से पूछा, 'दोबारा राज्य में ऐसी सरकार चलाएंगे क्या?'
'जेपी के जन्मदिन पर मंत्री ने घूस ली'
वहीं, प्रधानमंत्री ने नीतीश सरकार में शहरी विकास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा को एक स्टिंग ऑपरेशन में पैसा लेते दिखाए जाने पर कहा कि 'जो लोग दिन रात जेपी-जेपी बोलकर राजनीति करते हैं, उन्होंने जयप्रकाश जी का जन्मदिन चार लाख रुपये की घूस लेकर मनाया। जिनका इतिहास इन्हीं कामों में मशहूर रहा हो, उनके कारनामों से यही चला, तो बिहार में कुछ नहीं बचेगा।' पीएम ने आरोप लगाया कि राज्य में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता।
'लालू जी तो पर्चा तक नहीं भर पा रहे'
पीएम ने आगे कहा, 'ये सरकार कैसे चल रही है, इसका उदाहरण कल टीवी पर उस वक्त दिख गया, जब उनके मंत्री 4 लाख रुपये की लेनदेन करते देखे गए। पीएम मोदी ने कहा, यह लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है।' उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि 'ये लालू जी चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे। वे तो पर्चा तक भर नहीं पा रहे।'
'बिहार सरकार ने पैकेज में खर्च रुपयों का हिसाब नहीं दिया'
इससे पहले जहानाबाद में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला किया। पीएम ने राज्य सरकार से सवाल पूछा कि केंद्र की तरफ से राज्य को दिए गए 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के पैकेज के रुपयों का हिसाब क्यों नहीं दिया गया ? उन्होंने कहा, बिहार सरकार न तो योजना बना सकती है और न ही विकास कर सकती है।
'अगर सरकार हिसाब नहीं देगी तो कैसे चलेगा?'
प्रधानमंत्री ने बिहार की नीतीश सरकार पर सवाल करते हुए कहा 'अगर ऐसी सरकार सत्ता में आई तो राज्य को विकास के लिए दिए गए 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का क्या होगा? पीएम ने कहा, केंद्र की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में जो रुपये भेजे गए, उनमें से 1 हजार करोड़ रुपये का हिसाब अभी तक बिहार सरकार ने नहीं भेजा है। वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र में भी 500 करोड़ का हिसाब नहीं दिया। यहां तक की गरीब-पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए जो रुपये भेजे गए, उसमें से अब तक 300 करोड़ रुपये का हिसाब केंद्र सरकार को नहीं दिया गया। अगर सरकार हिसाब देने की स्थिति में नहीं होगी, तो कैसे चलेगा।' उन्होंने जनता से पूछा, 'दोबारा राज्य में ऐसी सरकार चलाएंगे क्या?'
'जेपी के जन्मदिन पर मंत्री ने घूस ली'
वहीं, प्रधानमंत्री ने नीतीश सरकार में शहरी विकास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा को एक स्टिंग ऑपरेशन में पैसा लेते दिखाए जाने पर कहा कि 'जो लोग दिन रात जेपी-जेपी बोलकर राजनीति करते हैं, उन्होंने जयप्रकाश जी का जन्मदिन चार लाख रुपये की घूस लेकर मनाया। जिनका इतिहास इन्हीं कामों में मशहूर रहा हो, उनके कारनामों से यही चला, तो बिहार में कुछ नहीं बचेगा।' पीएम ने आरोप लगाया कि राज्य में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार चुनाव 2015, बिहार, जहानाबाद रैली, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, भभुआ रैली, PM Narendra Modi, BiharPolls2015, PM Bihar Rallies, Bihar, PM Jehanabad Rally, PM Bhabua Rally, Lalu Prasad, Nitish Kumar