
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
पटना:
एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार में भाजपा नीत राजग की हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत हार है और इस बार राज्य में पहली मर्तबा चुनाव लड़ी उनकी पार्टी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की स्थिति में होगी।
ओवैसी ने कहा, ‘इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह मोदी की व्यक्तिगत हार है। क्योंकि, स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहले कभी हमने वर्तमान प्रधानमंत्री को चुनावों में इस कदर शामिल होते और 35 से ज्यादा जनसभाएं संबोधित करते हुए नहीं देखा।’
हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने बिहार के सीमांचल की जनता को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट डालने पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि एआईएमआईएम पांच साल बाद अगले चुनावों के लिए खुद को और मजबूत करेगी।
ओवैसी ने कहा, ‘इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह मोदी की व्यक्तिगत हार है। क्योंकि, स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहले कभी हमने वर्तमान प्रधानमंत्री को चुनावों में इस कदर शामिल होते और 35 से ज्यादा जनसभाएं संबोधित करते हुए नहीं देखा।’
हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने बिहार के सीमांचल की जनता को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट डालने पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि एआईएमआईएम पांच साल बाद अगले चुनावों के लिए खुद को और मजबूत करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एआईएमआईएम, AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार चुनाव 2015, Bihar Polls 2015, Bihar Elections 2015, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi