
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
पटना:
जनता दल (युनाइटेड) के महासचिव केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने औवैसी को बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन को नुकसान पहुंचाने का कार्य दिया है।
'वोट कटवाने की भूमिका में हैं ओवैसी'
त्यागी ने कहा कि ओवैसी बिहार में वोट कटवाने की भूमिका में आए हैं। त्यागी ने कहा कि ओवैसी को सीमांचल क्षेत्रों में बीजेपी की सहायता के लिए भेजा गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी के सीमांचल क्षेत्रों में चुनाव लड़ने से महागठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा।
'बिहार चुनाव को पेचीदा बना रही है बीजेपी'
उन्होंने कहा, "ओवैसी को मुसलमानों से कोई मतलब नहीं है। वह कभी मुसलमानों के हितैषी नहीं हो सकते। वह सिर्फ बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए सीमांचल क्षेत्र में चुनाव लड़ना चाहते हैं।" त्यागी ने कहा कि बीजेपी अपने फायदे के लिए बिहार के चुनाव को पेचीदा बनाने की तैयारी में है।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और ओवैसी की मुलाकात का राज क्या है और मुलाकात में क्या बात हुई? यह दोनों को बताना चाहिए। मैं प्रधानमंत्री को सुझाव देना चाहता हूं कि वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए ऐसे कार्य न करें।"
'वोट कटवाने की भूमिका में हैं ओवैसी'
त्यागी ने कहा कि ओवैसी बिहार में वोट कटवाने की भूमिका में आए हैं। त्यागी ने कहा कि ओवैसी को सीमांचल क्षेत्रों में बीजेपी की सहायता के लिए भेजा गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी के सीमांचल क्षेत्रों में चुनाव लड़ने से महागठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा।
'बिहार चुनाव को पेचीदा बना रही है बीजेपी'
उन्होंने कहा, "ओवैसी को मुसलमानों से कोई मतलब नहीं है। वह कभी मुसलमानों के हितैषी नहीं हो सकते। वह सिर्फ बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए सीमांचल क्षेत्र में चुनाव लड़ना चाहते हैं।" त्यागी ने कहा कि बीजेपी अपने फायदे के लिए बिहार के चुनाव को पेचीदा बनाने की तैयारी में है।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और ओवैसी की मुलाकात का राज क्या है और मुलाकात में क्या बात हुई? यह दोनों को बताना चाहिए। मैं प्रधानमंत्री को सुझाव देना चाहता हूं कि वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए ऐसे कार्य न करें।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, असदुद्दीन ओवैसी, जेडीयू, नीतीश कुमार, बीजेपी, Asaduddin Owaisi, Bihar Assembly Polls 2015, JDU, Nitish Kumar, BJP