बिहार चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद DA में 6% इजाफा
नई दिल्ली:
बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने तरीके से 'मतदाताओं' को खुश करने का प्रयास करते दिखे। केंद्र की मोदी सरकार ने जहां सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉईज को डियरनेस अलाउंसे (DA) यानी महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर खुश किया, वहीं कुछ ही घंटों बाद बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने भी नहले पे दहला दे दिया। नीतीश सरकार ने भी राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए DA में 6 फीसदी इजाफे का ऐलान कर दिया।
हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा - केंद्र सरकार द्वारा DA बढ़ाए जाने के मुताबिक ही राज्य सरकार के कर्मियों के DA में इजाफा करने का फैसला पुराना था। इसमें कुछ भी नया नहीं है।
केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 113 फीसदी से बढ़कर 119 फीसदी हो गया है। इससे करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा। इससे पहले अप्रैल में ही सरकार ने 6 फीसदी डीए बढ़ाया था, जो जनवरी से लागू हुआ था। यह महंगाई भत्ता एक जुलाई 2015 से लागू होगा।
हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा - केंद्र सरकार द्वारा DA बढ़ाए जाने के मुताबिक ही राज्य सरकार के कर्मियों के DA में इजाफा करने का फैसला पुराना था। इसमें कुछ भी नया नहीं है।
केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 113 फीसदी से बढ़कर 119 फीसदी हो गया है। इससे करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा। इससे पहले अप्रैल में ही सरकार ने 6 फीसदी डीए बढ़ाया था, जो जनवरी से लागू हुआ था। यह महंगाई भत्ता एक जुलाई 2015 से लागू होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bihar Govt, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार चुनाव, Bihar Polls Program, Bihar Election 2015, Bihar Legislative Assembly Polls, बिहार चुनाव 2015, बिहार चुनाव कार्यक्रम