विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

भोपाल : सरकारी अस्पताल की दवा में निकले कीड़े, जांच के आदेश

भोपाल : सरकारी अस्पताल की दवा में निकले कीड़े, जांच के आदेश
खांसी की दवा (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एक सरकारी अस्पताल में मरीज को दी गई खांसी की दवा में कीड़े निकलने की शिकायत सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

राजधानी के जे.पी. अस्पताल में शासकीय कर्मचारी ओ.पी. शर्मा ने अपने बेटे शाश्वत का रविवार को इलाज कराया। डॉक्टर के परामर्श के आधार पर अस्पताल की तरफ से खांसी की दवा की शीशी दी गई।

शर्मा ने कहा कि जब वह बच्चे को दवा पिला रहे थे, तब बच्चे ने दवा में कीड़े होने की बात कही। शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने भी शीशी के अंदर ध्यान से देखा तो दवा में फंफूद दिखाई दी। उन्होंने सोमवार को इसकी शिकायत स्वास्थ्य अधिकारी से की है।

प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी यू.एन. खान ने संवाददाताओं से कहा, 'शर्मा ने शिकायत की है कि दवा में फंफूद थी। स्वास्थ्य विभाग उनकी इस शिकायत की जांच कराएगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्यप्रदेश, भोपाल, सरकारी अस्पताल, मरीज, खांसी की दवा, कीड़े, स्वास्थ्य विभाग, Bhopal, Bugs In Medicine, Govt. Hospital, Cough Syrup, MP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com