विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

CM की घड़ी और चोरी हुई घड़ी काफी मिलती जुलती है, इसकी CBI जांच होनी चाहिए : कुमारास्वामी

CM  की घड़ी और चोरी हुई घड़ी काफी मिलती जुलती है, इसकी CBI जांच होनी चाहिए : कुमारास्वामी
मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया की कलाई पर बंधी घड़ी जिसपर हो रहा विवाद (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारास्वामी ने शुक्रवार को कुछ दस्तावेज़ों के साथ विधानसभा में अपने चैम्बर में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर मांग की कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के 70 लाख रुपये मूल्य की घड़ी उनके पास कहां से आई इसकी जांच सीबीआई से करवाई जाये।

कुमारास्वामी के मुताबिक सिद्धारमैया की महंगी घड़ी से मिलती जुलती एक घड़ी बेंगलुरु से चोरी हुई थी और इसका मामला कब्बन पार्क थाने में दर्ज है। चोरी के कुछ दिनों के बाद ही मुख्‍यमंत्री को घड़ी मिली। ऐसे में क्या इन दोनों घड़ियों का आपस में कोई सम्बन्ध है, इसकी जांच होनी चाहिए।

कुमारास्वामी की मांग है कि मुख्यमंत्री ठोस सबूतों के साथ बताएं कि ये घड़ी कहां से आई। क्या इसे किसी वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर ने उन्हें दिया या किसी और ने इसके फ़ौरन बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और घटिया अस्तर की राजनीति क़रार दिया। उनका दावा है कि ये बेशकीमती घड़ी उनके एक मित्र ने उन्हें भेंट की थी जो कि दुबई में रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिद्धारमैया, एचडी कुमारास्‍वामी, महंगी घड़ी विवाद, सीबीआई जांच, कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री, Siddaramaiah, HD Kumaraswamy, Costly Watch Row, CBI Probe, Karnataka Chief Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com