विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2024

बेंगलुरु में CCTV से बचने के लिए चोरों ने लगायी अनोखी तरकीब, लेकिन फिर भी नहीं बचे कानून की नजर से

कर्नाटक के बेंगलुरु में चोरों ने एक एटीएम से 16 लाख 50 हजार रुयपे की चोरी कर ली. हालांकि चोर सीसीटीवी की नजर से बच नहीं पाए.

बेंगलुरु में CCTV से बचने के लिए चोरों ने लगायी अनोखी तरकीब, लेकिन फिर भी नहीं बचे कानून की नजर से
बेंगलुरु:

देश भर में चोर सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) से बचने के लिए जुगाड़ लगाते हैं. हालांकि बढ़ते तकनीक के कारण बहुत कम ही मामलों में वो बच निकलते हैं. कर्नाटक के बेंगलुरु में ऐसा एटीएम से चोरी का एक मामला सामने आया है. जिसमें चोरों ने एटीएम से 16 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर ली. हालांकि लाख प्रयास के बाद भी वो बच नहीं पाए. 

चोरों की प्लानिंग को देखकर पुलिस भी हैरान
बेंगलुरु में चोरी के लिए चोरों ने गजब की प्लानिंग की थी. पहले एक चोर आया उसने अपना चेहरा कंबल से ढ़क रखा था. चोर ने आते ही एटीएम में लगे कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया. फिर उसने बाहर लगे कैमरों पर भी स्प्रे करने की कोशिश की. लेकिन इसी समय उससे चूक हो गयी. कैमरे का लेंस पूरी तरह से स्प्रे से खराब नहीं हुआ. चोर तमाम कोशिशों की बाद भी खुद को नहीं बचा पाया. चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

पुलिस को एटीएम के निकट एक पुरानी जीप की तस्वीर भी सीसीटीवी से मिली है. जिसका नंबर तमिलनाडु का बताया जा रहा है. पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर की सत्यता की जांच कर रही है. पुलिस को ऐसा लग रहा है कि यह तमिलनाडु कर्नाटक बॉर्डर पर सक्रिय गैंग है. फोरेंसिक टीम को फिंगर प्रिंट भी यहां मिले हैं. 

क्या नहीं बजा था एटीएम का सायरन? 
इस घटना के बाद यह भी सवाल उठ रहे हैं कि जब चोर इस घटना को अंजाम दे रहे थे तो क्या एटीएम लगा सायरन बजा था. अगर यह बजता तो आसपास के लोग और पीसीआर वैन भी एक्टिव हो जाती. 

ये भी पढ़ें-:

मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया के फैंस ही नहीं चोर भी पहुंचे थे, साफ कर गए कईयों की जेब, 60 से ज्यादा मोबाइल चोरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com