
- साइना ने तुर्की की आलिये देमिरबैग को हराया
- श्रीकांत ने आयरलैंड के एंगुयेन को दी शिकस्त
- प्रणय, समीर और प्रणीत भी अगले दौर में पहुंचे
भारत की साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के अगले दौरे में स्थान बना लिया है. इस चैम्पियनशिप में रजत और कांस्य पदक विजेता साइना ने तुर्की की आलिये देमिरबैग को दूसरे दौर में 21-17, 21-8 से पराजित किया. अब उसका सामना 2013 की चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन से होगा. गौरतलब है कि ओलिंपिक खेलों में पदक जीत चुकीं साइना को पहले दौर में 'बाय' मिला था. दूसरी ओर, पुरुष वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने आयरलैंड के एनहात एंगुयेन को 21-15, 21-16 से शिकस्त दी.
Smashing it in Style!@NSaina cruise past Aliye Demirbag from 21-17; 21-18 to reach the third round of #WorldChampionship2018. She will face fourth seed, @RatchanokMay next. #IndiaontheRise #Nanjing2018 pic.twitter.com/r3tRuaEQ82
— BAI Media (@BAI_Media) July 31, 2018
India opens Day 2 account with a win #WorldChampionship2018@srikidambi beat Nhat Nguyen representing Ireland 21-15;21-16 to reach the second round of @BWFWorldChamps. The world no 6 will face Pablo Abian from Spain in his Rd 3 encounter tomorrow. #IndiaontheRise #Nanjing2018 pic.twitter.com/p1Ze98E5nZ
— BAI Media (@BAI_Media) July 31, 2018
भारत के एचएस प्रणय, समीर वर्मा और बी साई प्रणीत भी टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गए हैं. साई प्रणीत को कोरिया के स्टार खिलाड़ी सोन वान हो के खिलाफ 'वाकओवर' मिला था. पिछले सत्र में चार खिताब जीतने वाले श्रीकांत का सामना स्पेन के पाबलो एबियन से होगा, वहीं प्रणीत स्पेन के ही लुईस एनरिक पेनालवेर से खेलेंगे. मिश्रित युगल वर्ग में सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने 15वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के मार्क लैम्स्फस और इसाबेल हर्टरिच को 10-21, 21-17, 21-18 से हराकर प्री. क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया. अब उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त मलेशिया के गोह सून हुआत और शेवोन जैमी लाइ से होगा.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधु
रूस ओपन के रजत पदक विजेता रोहन कपूर और कुहू गर्ग को छठी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के क्रिस एडकॉक और गैब्रयेले एडकाक ने मिश्रित युगल मुकाबले में 21-12, 21-12 से मात दी. प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को इंडोनेशिया के 12वीं वरीयता प्राप्त हफीज फैजल और ग्लोरिया एमैन्युअेले विजाजा ने 21-16, 21-6 से हराया. तरुणा कोना और सौरभ शर्मा भी पहले दौर में हांगकांग के ओर चिन चुंग और तांग चुन मैन से 20-22, 21-18, 17-21 से हार गए. पुरुष युगल में अर्जुन एम आर और रामचंद्रन श्लोक को पहले दौर में मलेशिया के ओंग यू सिन और तियू ई यि के हाथों 21-14, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा. (इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं