विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2019

कैंसर के खिलाफ जंग जीतने वाले ली चोंग वेई अप्रैल में करेंगे बैडमिंटन कोर्ट में वापसी

कैंसर के खिलाफ जंग जीतने वाले ली चोंग वेई अप्रैल में करेंगे बैडमिंटन कोर्ट में वापसी
ली चोंग वेई की गिनती बैडमिंटन के स्‍टार प्‍लेयर में की जाती है (फाइल फोटो)
  • मलेशिया ओपन में उतरने की कर रहे तैयारी
  • जुलाई में नाक के कैंसर के बारे में पता चला था
  • तीन बार ओलिंपिक में सिल्‍वर जीत चुके हैं वेई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कुआलालंपुर:

महान बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई (Lee Chong Wei) कैंसर की बीमारी से उबरने के बाद बै‍डमिंटन में वापसी की तैयारी में है. ली अप्रैल में मलेशिया ओपन के साथ बैडमिंटन में वापसी की योजना बना रहे हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह पुष्टि की. चोंग वेई ने इससे पहले मार्च में प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में वापसी की योजना बनाई थी. तीन बार के ओलिंपिक रजत पदक विजेता और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी चोंग वेई (Lee Chong Wei) पिछले साल जुलाई से बैडमिंटन से दूर हैं जब उनके नाक के कैंसर के शुरुआती चरण से पीड़ित होने का पता चला था.

 ली चोंग वेई का खुलासा, 'मुझसे मैच फिक्‍स करने की पेशकश की गई थी'

मलेशिया का इस स्टार खिलाड़ी ने इसके बाद ताइवान में उपचार कराया. उन्‍होंने साफ कहा कि वह संन्यास नहीं लेंगे और उन्होंने पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू की. चोंग वेई ने इससे पहले कहा था कि वह मार्च में ऑल इंग्लैंड के साथ प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में वापसी करेंगे.

ली चोंग वेई को खेलते हुए देखना रोमांचक होगा : सुनील गावस्कर

गौरतलब है कि खेल जगत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने कैंसर की बीमारी के खिलाफ जंग लड़कर मैदान में वापसी की है. इसमें सबसे चर्चित नाम भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का है जिन्‍होंने फेफड़े के कैंसर के खिलाफ अपनी जंग जीती और मैदान में वापसी की. मशहूर साइक्लिस्‍ट लांस आर्मस्‍ट्रांग भी कैंसर की बीमारी से लड़ने के बाद साइकिलिंग की दुनिया में लौटे थे. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन ओडोनल भी ऐसे क्रिकेटरों में शामिल थे. (इनपुट: एजेंसी)

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com