World's Most Expensive Cars: दुनिया में कारें सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह जाने का जरिया नहीं रहीं, बल्कि आज वे शान, लग्जरी और रुतबे की पहचान बन चुकी हैं. कुछ कारें इतनी खास और एक्सक्लूसिव होती हैं कि उनकी कीमत आम लोगों की कल्पना से भी कहीं ज्यादा होती है. इन कारों को बहुत सीमित संख्या में बनाया जाता है और हर कार में कस्टम डिजाइन, हाथ से की गई कारीगरी और सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. आज हम आपको दुनिया की ऐसी 5 सबसे महंगी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत जानकर सचमुच आपके होश उड़ सकते हैं.
दुनिया की 5 सबसे महंगी कारें

1. रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल
Rolls-Royce La Rose Noire Droptail को 2025 में दुनिया की सबसे महंगी कार माना जाता है. यह कार खास ग्राहकों के लिए कस्टमाइज्ड है और इसकी बनावट में अल्ट्रा-लक्जरी इंटीरियर और एडवांस तकनीक शामिल है. इसकी कीमत करीब ₹250 करोड़ से भी ऊपर बताई जाती है, यानी लगभग $30 मिलियन तक. इसकी सिर्फ कुछ ही यूनिट्स बनाई गई हैं और हर कार को अनोखे स्टाइल में तैयार किया गया है.

2. रोल्स-रॉयस बोट टेल
Rolls-Royce Boat Tail को दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक माना जाता है. यह कार पूरी तरह से कस्टम-मेड है और इसे सिर्फ कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए बनाया गया है. इसका डिजाइन लग्जरी यॉट से इंस्पायर्ड है. इस कार के रियर सेक्शन में खास “होस्टिंग सुइट” दिया गया है, जिसमें शैम्पेन फ्रिज, कस्टम डाइनिंग सेट और सन अम्ब्रेला तक मौजूद है. इसकी इंटीरियर फिनिशिंग हाथ से तैयार की गई है, जो इसे एक चलता-फिरता आर्ट पीस बनाती है. इसकी कीमत लगभग ₹230 करोड़ है.

3. बुगाटी ला वोइचुर नोइरे
Bugatti La Voiture Noire एक वन-ऑफ मॉडल है, यानी इसे सिर्फ एक ही यूनिट में बनाया गया है. यह कार बुगाटी की क्लासिक कार Type 57 SC Atlantic को ट्रिब्यूट देती है. इसमें 8.0-लीटर क्वाड-टर्बो W16 इंजन दिया गया है, जो जबरदस्त पावर और स्पीड देता है. इसका ऑल-ब्लैक डिजाइन और एयरोडायनामिक बॉडी इसे बेहद खास बनाते हैं. इसकी कीमत लगभग ₹158 करोड़ है.

4. पगानी जोंडा एचपी बर्चेट्टा
Pagani Zonda HP Barchetta एक बेहद रेयर और एक्सक्लूसिव सुपरकार है. इसे सिर्फ 3 यूनिट्स में ही बनाया गया था. इसका ओपन-टॉप डिजाइन, कार्बन फाइबर बॉडी और दमदार V12 इंजन इसे सुपरकार लवर्स का सपना बनाता है. कार की डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों ही इसे बाकी कारों से अलग बनाती हैं. इसकी कीमत लगभग ₹140 करोड़ है.

5. SP ऑटोमोटिव कैओस
SP Automotive Chaos दुनिया की सबसे एडवांस और महंगी कारों में गिनी जाती है. इस अल्ट्रा-लग्जरी कार में ट्विन-टर्बो 4.0-लीटर V10 इंजन दिया गया है, जो बहुत पावरफुल है और इसे कुछ ही सेकंड में तेज रफ्तार तक पहुंचा देता है. कंपनी की माने तो यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 1.5 सेकंड के आसपास पकड़ सकती है. इसकी डिजाइन और पावर इसे सुपर-लक्जरी सेगमेंट में अलग पहचान देते हैं. इसकी कीमत लगभग ₹122 करोड़ के आसपास है.
दुनिया की ये सबसे महंगी कारें सिर्फ रफ्तार या पावर के लिए नहीं जानी जातीं, बल्कि इनकी पहचान एक्सक्लूसिविटी और लग्जरी से होती है. ये कारें आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए बनाई जाती हैं जो कुछ बेहद अलग और खास चाहते हैं. यही वजह है कि इन कारों की कीमत आसमान छूती है और ये ऑटोमोबाइल की दुनिया में एक अलग ही मुकाम रखती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं