टोयोटा नए साल से वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी

टोयोटा नए साल से वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि वह अगले महीने यानी एक जनवरी से अपने वाहनों के दामों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.

कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी तथा विदेशी विनिमय दरों के ऊपर जाने से उसे वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) एन राजा ने बयान में कहा, ‘‘इस्पात, एल्युमीनियम, तांबा और रबड़ जैसे कच्चे माल की कीमतों में पिछले छह महीने में इजाफा हुआ है. इससे हमारे ऊपर काफी दबाव पड़ा है.’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में येन की मजबूती से भी उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि कंपनी जापान से बड़ी मात्रा में कलपुर्जे आयात करती है. कंपनी ने कहा कि कीमतवृद्धि एक जनवरी से लागू होगी.

कंपनी फिलहाल भारतीय बाजार में हैचबैक लीवा तथा प्रीमियम एसयूवी लैंड क्रूजर 200 बेचती है. लीवा की दिल्ली शोरूम में कीमत 5.39 लाख रुपये और लैंड क्रूजर की 1.34 करोड़ रुपये से शुरू होती है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com