विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2016

Toyota Etios Cross का नया वेरिएंट लॉन्च के लिए तैयार

Toyota Etios Cross का नया वेरिएंट लॉन्च के लिए तैयार
Toyota Etios Cross का एक स्पेशल वेरिएंट भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इस वेरिएंट को Toyota Etios Cross Dynamique नाम दिया गया है। इस नए वेरिएंट में कई कॉस्मेटिक, एकस्टीरियर और इंटीरियर बदलाव किए जाएंगे। इससे अलावा कार में नए फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे।

Toyota Etios Cross का ये नया वेरिएंट दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन और एक डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल मौजूदा मॉडल में भी किया जाता है। इन इंजन में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है।

1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 79 बीएचपी की ताकत और 104Nm का टॉर्क और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी की ताकत और 132Nm का टॉर्क देता है। वहीं, 1.4-लीटर डीज़ल इंजन 67 बीएचपी की ताकत और 170Nm का टॉर्क देता है। इन सभी इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

Etios Cross Dynamique के एक्सटीरियर लुक में कई बदलाव किए गए हैं जिसमें रूफ रेल, ORVM, डोर हैंडल में काले रंग का इस्तेमाल किया गया है। वहीं गाड़ी की सी-पिलर पर 'Dynamique' बैज लगाया गया है। ये कार दो रंगों- इनफर्नो ऑरेंज और व्हाइट में उपलब्ध होगी।

गाड़ी के रंग के हिसाब से कार के अंदर डुअल-टोन अपहोल्सट्री लगाया गया है। इनफर्नो ऑरेंज कलर के साथ ब्लैक और ऑरेंज अपहोल्सट्री लगाई गई है वहीं, व्हाइट रंग की कार में डुअल-टोन ब्लैक और ग्रेज अपहोल्सट्री लगाई गई है। इसके अलावा सीट कवर, फ्लोर मैट और स्टीयरिंग व्हील को भी गाड़ी के रंग के हिसाब से ही रखा गया है।

Toyota ने इस कार को रियर पार्किंग सेंसर और फुटवेल लाइट से लैस किया है। इनफर्नों ऑरेंज कलर की कार में ऑरेंज और व्हाइट कलर की कार में ब्लू कलर का फुटवेल लाइट लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com