विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

ये हैं नवंबर 2015 में बिकने वाली टॉप 10 कार, Baleno ने Elite i20 को पछाड़ा

ये हैं नवंबर 2015 में बिकने वाली टॉप 10 कार, Baleno ने Elite i20 को पछाड़ा
Maruti Suzuki Baleno
त्योहारों की वजह से कार बाज़ार में नवंबर के महीने में बड़ी राहत मिली है। नवंबर महीने में कार बाज़ार ने अच्छा कारोबार किया है। नई कारों ने भी बिक्री में आए इस उछाल में काफी मदद की है।

नवंबर की बिक्री देखी जाए तो इस बार भी Maruti Suzuki टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रही है। पहले पायदान पर Maruti Suzuki Alto ने जगह बनाई है। नंवबर में Alto के 21995 यूनिट बिके। हालांकि इस गाड़ी को Renault Kwid से कड़ी टक्कर मिल रही है।

दूसरे पायदान पर भी Maruti Suzuki Swift Dzire ने जगह बनाई है। नवंबर में Dzire के 18826 यूनिट बिके। तीसरे पायदान पर WagonR है जिसके 13986 यूनिट नवंबर महीने में बिके। चौथे पायदान पर Hyundai Grand i10 है जिसके 12,899 यूनिट बिके।

पांचवे नबंर पर फिर से Maruti Suzuki की ही कार Swift है। वहीं छठे पायदान पर Maruti की हाल ही में लॉन्च हुई प्रीमियम हैचबैक Baleno ने जगह बनाई है। Baleno ने प्रीमियम हैचबैक में अपने सबसे बड़े प्रतिद्विंदी Hyundai Elite i20 को पीछे छोड़ दिया है। नवंबर के महीने में Baleno के 9074 यूनिट बिके हैं।

Hyundai Elite i20 के बाद Hyundai Eon और Maruti Suzuki Celerio ने अपनी जगह बनाई है। Honda City इस लिस्ट में 10वें पायदान पर है। चौंकाने वाली बात है कि इस लिस्ट में Hyundai Creta और Honda Amaze का नाम नहीं है। वहीं Mahindra की एक भी गाड़ी इस लिस्ट में जगह नहीं बना सकी है।

नवंबर 2015 की टॉप सेलिंग कार:

Maruti Suzuki Alto - 21995 यूनिट
Maruti Suzuki Dzire - 18826 यूनिट
Maruti Suzuki Wagon R - 13986 यूनिट
Hyundai Grand i10 - 12899 यूनिट
Maruti Suzuki Swift - 11859 यूनिट
Maruti Suzuki Baleno - 9074 यूनिट
Hyundai i20 - 8264 यूनिट
Hyundai Eon - 7154 यूनिट
Maruti Suzuki Celerio - 6956 यूनिट
Honda City - 6342 यूनिट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Top 10 Selling Cars In November 2015, Renault KWID, Baleno, मारुति सुजुकी, टॉप सेलिंग कार, रेनो क्विड, मारुति सुजुकी बलीनो, नई कार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com