विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

ये हैं दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में शोकेस होने वाली टॉप 10 बाइक

ये हैं दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में शोकेस होने वाली टॉप 10 बाइक
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। इस बार आयोजित होने वाले ऑटो एक्स्पो में कुल 80 नए प्रोडक्ट को शोकेस किया जाएगा। इस साल कार के अलावा कई नई बाइक भी इस दौरान शोकेस की जाएंगी। आइए, नज़र डालते हैं दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में शोकेस होने वाली टॉप 10 बाइक पर।

1. BMW G 310R
 

इस ऑटो एक्स्पो में सबसे ज्यादा ध्यान इस बाइक पर रहेगी। इस बाइक का भारत में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। इस बाइक को जर्मन ऑटो कंपनी BMW Motorrad और भारत की टू-व्हीलर कंपनी TVS ने मिलकर तैयार किया है। BMW G 301R को जर्मनी में डिजाइन किया गया है और इसे TVS के होसुर फैक्ट्री में तैयार किया जाएगा।


इस नेकेड स्ट्रीट बाइक में सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 313cc इंजन लगा है जो 33.6 बीएचपी की ताकत और 28Nm का टॉर्क देगा। BMW का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटे की है और बाइक का माइलेज 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

BMW G 301R में 41mm फ्रंट फोर्क और एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक लगा है। साथ ही बाइक में 300mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240mm का रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है। बाइक में टू-चैनल ABS को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि इस बाइक को 2016 के मध्य तक लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी कीमत 2 लाख रुपये के आसपास होगी।

2. UM Renegade Sport
 

UM मोटर साइकिल भी इस ऑटो एक्स्पो में अपनी दो बाइक को शोकस करने जा रही है। ये दोनों ही क्रूज़र बाइक Renegade सीरीज़ की होंगी जिन्हें Commando और Sport S के नाम से जाना जाएगा। इन दोनों बाइक को भारतीय बाज़ार के अनुरूप इलेक्ट्रिक बाइक मेकर Lohia के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इन दोनों बाइक को उत्तराखंड के काशीपुर प्लांट में तैयार किया जाएगा।

दोनों बाइक में 300cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 26 बीएचपी की ताकत और 23Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों बाइक को लॉन्च करने के बाद कंपनी दो और नए बाइक भारतीय बाज़ार में उतारेगी। सूत्रों की मानें तो Commando और Sport S की कीमत 1.2 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच होगी।

3. DSK Benelli TRK 502
 

इन दिनों भारतीय बाज़ार में एंडवेंचर टुअरर बाइक का चलन धीरे धीरे बढ़ रहा है। इसी के मद्देनज़र DSK Benelli इस ऑटो एक्स्पो में TRK 502 को शोकेस करेगी। इस बाइक को 2016 मध्य तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस बाइक में 20-लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलाइट, हाइ ग्राउंड क्लियरेंस, स्टैंडर्ड ABS और एडजस्टेबल अपसाइड डाउन फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है।

DSK Benelli TRK 502 में पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड 500cc इंजन लगाया गया है जो 48 बीएचपी की ताकत और 45Nm का टॉर्क देता है। हाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और हाइड्रॉलिक क्लच लगाया गया है। उम्मीद है कि इस बाइक की कीमत 5-5.55 लाख रुपये के आसपास होगी।

4. DSK Benelli Leoncino
 

DSK Benelli Leoncino को पहली बार EICMA शो में शोकस किया गया था। अब इस बाइक को दिल्ली ऑटो एक्स्पो में भी शोकेस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बाइक को 2016 के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

बाइक में लिक्विड कूल्ड, 500cc पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जो 47 बीएचपी की ताकत और 45Nm का टॉर्क देगा। खबरों के मुताबिक इस बाइक की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

5. DSK Benelli Tornado 302
DSK Benelli इस साल Tornado 302 को भी भारत में लॉन्च करने जा रही है। DSK Benelli Tornado 302 में 300cc लिक्विड कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 35.5 बीएचपी की ताकत और 27Nm का टॉर्क देता है।

Benelli Tornado 302 में 41mm अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक लगा है। साथ ही बाइक में 260mm का फ्रंट डिस्क और 240mm सिंगल पिस्टन कैलिपर रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है। बाइक में ABS ऑप्शनल तौर पर उपलब्ध है। Benelli Tornado 302 को दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जाएगा जिसके बाद इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 3.25 लाख रुपये के आसपास होगी।

6. Triumph Street Twin
Triumph Street Twin उन पांच Bonneville मोटरसाइकिल में से है जिन्हें Triumph ने अक्टूबर 2015 में शोकेस किया था। बताया जा रहा है कि इस बाइक को दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जा सकता है। Street Twin भारत में सबसे किफायती Bonneville बाइक होगी।

इस बाइक में 900cc, पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 54 बीएचपी की ताकत और 80Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में वायर थ्रॉटल, ABS, स्लिप असिस्ट क्लच और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खबरों के मुताबिक इस बाइक की कीमत 6.5-7 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

7. Hero HX 250R
Hero HX 250R को सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 में शोकेस किया गया था। इस बाइक को बाज़ार में आने में काफी वक्त लग गया है। इस बाइक के लिए कंपनी ने जयपुर के पास एक नया रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बनाया है। बताया जा रहा है कि ये बाइक अब जल्द ही लॉन्च की जा सकती है।

Hero HX 250R में 249cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 31 बीएचपी की ताकत और 26Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा होगा। सूत्रों के मुताबिक इस बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

8. Honda NXR 160

भारत में Hero Impulse ने अच्छा कारोबार नहीं किया था जिसकी बड़ी वजह बाइक की इंजन को बताया गया था। ऑफ-रोड बाइक की चाहत रखने वालों को भारत में ऐसी एक बाइक की कमी हमेशा से रही। लेकिन अब माना जा रहा है कि Honda NXR 160 से कंपनी ऑफ-रोडर बाइक सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दोबारा दर्ज कराएगी।

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में ये बाइक पहले से ही बेची जा रही है। इस बाइक में 162.7cc इंजन लगा है जो 14.6 बीएचपी की ताकत और 14.41Nm का टॉर्क देता है। ये बाइक दिखने में Hero Impulse की तरह ही नज़र आती है लेकिन इसे काफी बेहतर बनाया गया है। उम्मीद है कि इस बाइक की कीमत 73 हज़ार रुपये के आसपास होगी।

9. Yamaha MT-03

Yamaha बहुत जल्द अपनी बाइक YZF-R3 के नेकेड वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को Yamaha MT-03 के नाम से जाना जाएगा। इस बाइक में 321cc, पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा जो 42 बीएचपी की ताकत देगा। ये बाइक R3 से हल्की होगी।

बाज़ार में Yamaha MT-03 का मुकाबला Benelli TNT300, Kawasaki Z250 और KTM Duke से होगा। माना जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये के आसपास होगी।

10. Indian Scout Sixty
 

Indian ब्रांड भी 2016 में अपने बाइक रेंज को विस्तार देने की तैयारी कर रही है। Indian Scout Sixty भी उसी विस्तार का हिस्सा है। ये बाइक देखने में मौजूदा Scout की तरह ही है लेकिन इसके इंजन में बदलाव किया गया है।

Indian Scout Sixty में 999.6cc का इंजन लगाया गया है जो 78 बीएचपी की ताकत देगा। एक अनुमान के मुताबिक इस बाइक की कीमत 11 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Auto Expo 2016, Top 10 Bike Launches Auto Expo, BMW Bikes, Benelli Bikes In India, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016, ऑटो एक्स्पो में शोकेस होने वाली बाइक, बीएमडब्ल्यू बाइक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com