विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

Suzuki की नई बाइक Hayate EP अप्रैल से पहले होगी लॉन्च

Suzuki की नई बाइक Hayate EP अप्रैल से पहले होगी लॉन्च
Suzuki Hayate EP
सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आखिरकार अपनी कम्यूटर बाइक Hayate के अपडेटेड वर्ज़न को बाज़ार में उतारने की तैयारी कर ली है। नई बाइक को Suzuki Hayate EP के नाम से जाना जाएगा। इस बाइक के परफॉरमेंस को पहले से और बेहतर बनाया गया है।

बेहतर परफॉरमेंस के अलावा Suzuki Hayate EP में पहले से स्लीक पिस्टन, हाई-इग्निशन स्पार्क प्लग, लो फ्रिक्शन सिलिंडर और पिस्टन रिंग, बेहतर कंबशन, हाई कॉम्प्रेशन रेशियो जैसे बदलाव किए गए हैं। इन सब की वजह से बाइक की माइलेज पर भी असर पड़ा है और वो पहले से बेहतर हुई है।

बाइक को ज्यादा कंफर्टेबल बनाने के लिए इसकी सीट की लंबाई को बढ़ाया गया है। साथ ही एक्स्ट्रा कंट्रोल के लिए बाइक की व्हीलबेस को भी बढ़ाया गया है। इसके अलावा Suzuki Hayate EP में मेंटेनेंस फ्री बैटरी, ट्यूबलेस टायर्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Suzuki Hayate EP में 110cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 6.3 बीएचपी की ताकत और 9.3Nm का टॉर्क देता है। बाइक को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Hayate EP में दो फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक लगा है। बाइक में 17 इंच ट्यूबलेस टायर्स और दोनों ही टायर में ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

Suzuki Hayate EP तीन रंगों- मेटैलिक ओर्ट ग्रे, पर्ल मिंडा रेड और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध होगी। ये बाइक इसी वित्तीय वर्ष में भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suzuki, Suzuki Hayate EP, Suzuki Bikes In India, सुजुकी की नई बाइक, सुजुकी, सुजुकी बाइक, सुजुकी हयाते ईपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com