विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान दिख सकती है Suzuki Gixxer 250 की झलक

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान दिख सकती है Suzuki Gixxer 250 की झलक
Suzuki Gixxer
Suzuki Gixxer भारत में अच्छा कारोबार कर रही है। बताया जा रहा है कि Suzuki Gixxer 250 भी जल्द ही भारत में दस्तक दे सकती है। माना जा रहा था कि इस बाइक को मिलान में हुए 2015 EICMA शो के दौरान शोकेस किया जा सकता है, लेकिन अब खबर है कि Suzuki Gixxer 250 को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जा सकता है।

हालांकि Suzuki Gixxer 250 से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बाइक को Suzuki GSX प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। खबरों के मुताबिक इस बाइक में 250cc का इंजन लगाया जाएगा जो 30 बीएचपी की ताकत देगा। साथ ही बाइक स्विंग आर्म और ABS जैसी फीचर्स से भी लैस होगी।

Suzuki को Gixxer 155cc और Gixxer SF से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इन दोनों बाइक को पिछले साल सितंबर और अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था। भारत में Suzuki की GSX-R1000 और GSX-S1000 सुपरबाइक की बिक्री भी की जाती है जिसे CBU रूट से लाया जाता है।

अगर भारत में Suzuki Gixxer 250 लॉन्च होती है तो बाज़ार में इस बाइक का मुकाबला KTM Duke 200, KTM RC 200, Kawasaki Z250, Yamaha YZF-R3, Honda CBR 250R और Benelli TNT 300 से होगा। Mahindra Mojo और Hero की जल्द लॉन्च होने वाली बाइक HX250R भी इस बाइक को मुकाबला दे सकती है। हालांकि कंपनी ने Gixxer 250 को लेकर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com