विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2015

Honda ने जारी की कॉम्पैक्ट एसयूवी BR-V के प्रोडक्शन मॉडल की पहली तस्वीर

Honda ने जारी की कॉम्पैक्ट एसयूवी BR-V के प्रोडक्शन मॉडल की पहली तस्वीर
Honda BR-V
Honda ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी BR-V के प्रोडक्शन मॉडल की पहली तस्वीर जारी कर दी है। Honda ने BR-V के प्रोटोटाइप मॉडल की झलक GAIKINDO इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) 2015 के दौरान दिखाई थी। सबसे पहले BR-V को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद इस कार को भारत और दूसरे एशियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

इंडोनेशिया में लॉन्च होने वाली BR-V में 1.5-लीटर i-VTEC, 4-सिलिंडर इंजन लगाया जाएगा जो 118 बीएचपी की ताकत और 145Nm का टॉर्क देगा। साथ ही गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और CVT (Continuous Variable Transmission) ट्रांसमिशन लगा होगा। Honda BR-V की केबिन को प्रीमियम लुक दिया गया है और इसका इंटीरियर City से मिलता जुलता है। BR-V में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक टचस्क्रीन इंटरटेनमेंट सिस्टम लगा होगा।

Honda BR-V में जो फीचर्स दिए गए हैं उसमें रूफ रेल, नया 16-इंच एलॉय व्हील, रियर रो में एसी वेंट शामिल है। गाड़ी में एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

भारत में जो BR-V आएगी उसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा होगा। BR-V में लगाए जाने वाले डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City और Mobilio MPV में करती है।

Honda BR-V की स्पेसिफिकेशन:
1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल
पावर: 120 बीएचपी
टॉर्क: 145Nm

1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल
पावर: 98.6 बीएचपी
टॉर्क: 200Nm


खबरों के मुताबिक Honda BR-V को अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाज़ार में BR-V का मुकाबला Hyundai Creta, Renault Duster और Mahindra Scoprio से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Honda BR-V, Honda BR-V Compact SUV, Honda Compact SUV For India, Honda India, होंडा बीआरवी, होंडा बीआरवी कॉम्पैक्ट एसयूवी, होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com