Volkswagen Ameo
जर्मन कार कंपनी Volkswagen की नई सब-कॉम्पैक्ट कार की एक तस्वीर स्पाई कैमरे में कैद की गई है। Volkswagen Ameo का ग्लोबल प्रीमियर 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान होने वाला है। इस कार को Volkswagen Polo के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
इस कार में उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Volkswagen Polo हैचबैक में करती है। हालांकि, कार की पहली स्पाई तस्वीर से इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन, तस्वीर में कार का बड़ा बूट स्पेस, नई टेललैंप और बूट लीड पर 'TDI' का बैज लगा हुआ दिख रहा है।
Volkswagen Ameo का बाज़ार में मुकाबला Maruti Suzuki Swift DZire, Honda Amaze और Hyundai Xcent से होगा। दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान कंपनी तीन नए प्रोडक्ट शोकेस करेगी जिसमें Volkswagen Ameo भी शामिल है। अगर खबरों की मानें तो इस कार में 1.2-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर TDI डीज़ल इंजन लगा होगा। ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन से लैस हो सकता है।
अनुमानित कीमत: 5.5 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये तक
मुख्य मुकाबला: Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze और Hyundai Xcent
(Photo Credit: Motorbeam)
इस कार में उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Volkswagen Polo हैचबैक में करती है। हालांकि, कार की पहली स्पाई तस्वीर से इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन, तस्वीर में कार का बड़ा बूट स्पेस, नई टेललैंप और बूट लीड पर 'TDI' का बैज लगा हुआ दिख रहा है।
Volkswagen Ameo का बाज़ार में मुकाबला Maruti Suzuki Swift DZire, Honda Amaze और Hyundai Xcent से होगा। दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान कंपनी तीन नए प्रोडक्ट शोकेस करेगी जिसमें Volkswagen Ameo भी शामिल है। अगर खबरों की मानें तो इस कार में 1.2-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर TDI डीज़ल इंजन लगा होगा। ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन से लैस हो सकता है।
अनुमानित कीमत: 5.5 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये तक
मुख्य मुकाबला: Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze और Hyundai Xcent
(Photo Credit: Motorbeam)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Volkswagen, Volkswagen Ameo, Volkswagen Ameo Pictures, Delhi Auto Expo 2016, फॉक्सवैगन, फॉक्सवैगन एमियो, फॉक्सवैगन की नई कार, दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016