विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में नहीं बिकेंगी ये लग्जरी डीज़ल कारें

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में नहीं बिकेंगी ये लग्जरी डीज़ल कारें
डीज़ल गाड़ियों की बैन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च 2016 तक दिल्ली में उन नई डीज़ल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है जो 2000cc से ऊपर की हैं।

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल ने भी राष्ट्रीय राजधानी में डीज़ल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने का आदेश दिया था। साथ ही दिल्ली सरकार ने भी ऑड-ईवन फॉर्मूले की मदद से प्रदूषण को नियंत्रण में करने की बात कही है।

सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला उन कार कंपनियों के लिए बड़ा झटका है जिनकी ज्यादातर गाड़ियां डीज़ल से चलती हैं। इस लिस्ट में कई लग्ज़री कंपनियां भी शामिल हैं जिनकी गाड़ियां दिल्ली में सबसे ज्यादा बिकती हैं। हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनमें 2000cc से ज्यादा का डीज़ल इंजन लगा है।

जिन कंपनियों पर पड़ेगा फैसले का असर:

1. Mahindra
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सबसे बड़ा असर Mahindra पर पड़ेगा क्योंकि इसकी सारी गाड़ियां डीज़ल पर ही चलती हैं। Mahindra Bolero, Mahindra Scorpio और Mahindra XUV500 पर कोर्ट के फैसले का सबसे बड़ा असर होगा क्योंकि ये तीनों ही गाड़ियां 2000cc से ऊपर की हैं। साथ ही कंपनी की सेल ग्राफ में इन तीनों ही कारों का बड़ा योगदान है। इसके अलावा Mahindra Thar और Mahindra की सहयोगी कंपनी Ssangyong Rexton पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।

2. Tata
कोर्ट के फैसले का असर Tata Motors पर भी पड़ेगा। इस फैसले के बाद Tata Sumo, Tata Safari Dicor, Tata Safari Storme और Tata Xenon की बिक्री दिल्ली में बंद हो जाएगी। Tata की ये सारी गाड़ियां 2000cc से ज्यादा की हैं।

3. Toyota
भारत में Toyota की सबसे मशहूर एसयूवी Innova और Fortuner पर भी इसका असर पड़ेगा। दिल्ली में Toyota Innova और Toyota Forutner की ब्रिक्री काफी होती है, लेकिन इस फैसले के बाद कम से कम कोर्ट के अगले फैसले तक तो इन गाड़ियों की बिक्री पूरी तरह से ठप रहेगी।

4. Chevrolet
इस फैसले से जनरल मोटर्स भी अछूता नहीं है। हाल ही में लॉन्च हुई Chevrolet TrailBlazer पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि, TrailBlazer के अलावा कंपनी के पास भारत में ऐसी कोई कार नहीं है जो 2000cc से ऊपर की हो।

5. Hyundai
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai की एसयूवी SantaFe भी इस आदेश के बाद दिल्ली में नहीं बेची जा सकेगी। Hyundai SantaFe में 2199cc का डीज़ल इंजन लगा है।

6. Marcedes-Benz
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर लग्ज़री गाड़ियों पर भी पड़ेगा। इसमें सबसे पहला नाम जर्मन कार कंपनी Mercedes Benz का है। दिल्ली में नई डीज़ल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगने के बाद Mercedes Benz की कई गाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा।

इस लिस्ट में Mercedes A 200 d  (2143cc), Mercedes B 200 CDI Sport (2143cc), Mercedes C 220 CDI (2143cc), Mercedes CLA 200 CDI (2143cc), Mercedes CLS 250 CDI (2143cc), Mercedes E 250 CDI Avantgarde (2143cc), Mercedes E 350 CDI Avantgarde (2987cc), Mercedes GL 350 CDI (2987cc), Mercedes GLA 200 CDI (2143cc), Mercedes GLE 250 d 4Matic (2143cc), Mercedes GLE 350 d 4Matic (2987cc), Mercedes S 350 CDI (2987cc) के नाम शामिल हैं।

7. BMW
BMW की भी ज्यादातर गाड़ियां कोर्ट के फैसले से प्रभावित होंगी जिनमें BMW 5 Series - 530d M Sport, BMW 6 Series Gran Coupe, BMW 7 Series, BMW 7 Series ActiveHybrid, BMW X3 xDrive 30d M Sport, BMW X5, BMW X6, BMW Z4 Roadster के नाम शामिल हैं।

8. Audi
जर्मन कंपनी Audi की जिन गाड़ियों पर इस आदेश का असर पड़ेगा उनमें Audi Q5- 45 TDI quattro, Audi A8L और Audi Q7 के नाम शामिल हैं।

9. Volvo
स्वीडन की कंपनी Volvo की गाड़ियों की ब्रिक्री भी दिल्ली में अच्छी खासी होती है। Volvo की XC60 D5 Inscription, S60 D5 Inscription और S80 D5 Inscription पर कोर्ट के आदेश का असर पड़ेगा।

10. Maserati
इटली की कंपनी Maserati को भी परेशानी का सामना करा पड़ेगा। Maserati Quattroporte Diesel और Maserati Ghibli में लगा डीज़ल इंजन भी 2000cc से ज्यादा का है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Diesel Car Ban, Supreme Court, Diesel Car Ban In Delhi, Car Ban In Delhi, सुप्रीम कोर्ट, डीजल गाड़ियों पर बैन, दिल्ली, दिल्ली में डीजल गाडियों पर बैन, डीजल कारों पर बैन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com