विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

Royal Enfield ने दिखाई Himalayan की पहली झलक

Royal Enfield ने दिखाई Himalayan की पहली झलक
Royal Enfield Himalayan
कुछ हफ्ते पहले टीज़र वीडियो जारी करने के बाद मंगलवार को Royal Enfield ने अपनी नई बाइक Himalayan की पहली झलक दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में दिखाई। इस बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Royal Enfield की सवारी के शौकीन और ऑफ-रोड एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए Royal Enfield Himalayan को बाज़ार में उतारा जा रहा है। ये बाइक Royal Enfield की बाकी बाइक से काफी अलग है। कंपनी के मुताबिक ये बाइक ऑफ-रोड एंडवेचर के लिए तैयार की गई है और इसमें कई खूबियां हैं।

Royal Enfield Himalayan में 411cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 24.5 बीएचपी की ताकत और 32Nm का टॉर्क देता है। बाइक का कर्ब वेट 182 किलोग्राम का है और ग्राउंड क्लियरेंस 220mm का है। हालांकि बाइक में सिर्फ 15 लीटर का ही फ्यूल टैंक लगाया गया है।

बाइक में 41mm का फ्रंट फोर्क और 180mm का रियर मोनोशॉक लगाया गया है। Royal Enfield Himalayan को एक अलग लुक देने के लिए इसमें 21-इंच का फ्रंट टायर और 17-इंच का रियर टायर लगाया गया है।

हालांकि, Royal Enfield Himalayan की कीमत के बारे मे कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन खबरों के मुताबिक इस बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Royal Enfield, Royal Enfield Himalayan, Delhi Auto Expo 2016, रॉयल एनफील्‍ड, रॉयल एन्फील्ड की नई बाइक, रॉयल एन्फील्ड हिमालयन, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com