Renault Kwid
Renault Kwid का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है। गुरुवार को कंपनी ने 799cc की इस कार को लॉन्च कर दिया। त्योहारों के मद्देनज़र कार की डिलिवरी अगले महीने शुरू की जाएगी। Renault Kwid की कीमत काफी आकर्षक रखी गई है। दिल्ली में Renault Kwid की एक्स-शोरूम कीमत 2.56 लाख रुपये से लेकर 3.53 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
Renault Kwid को एक नए प्लेटफॉर्म, CMF-A पर बनाया गया है जिसे Nissan और Renault ने मिलकर तैयार किया है। Kwid 98 फीसदी भारत में तैयार की गई है। Kwid में 799cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 54 बीएचपी और 72Nm की ताकत देता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी लगा है। गाड़ी का वज़न करीब 660 किलोग्राम बताया जा रहा है।
Kwid का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm का है जो इस सेगमेंट की गाड़ियों से ज्यादा है। Renault के मुताबिक इस कार को मिनी एसयूवी की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। साथ ही ड्राइवर और पैसेंजर के कंफर्ट का भी खास ख्याल रखा गया है। Renault Kwid का बूट स्पेस 300-लीटर का है जिसमें सामान रखने की भी पर्याप्त जगह है।
कंपनी का दावा है कि Kwid 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी जो इस कार को देश का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बनाती है। Kwid में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Renault Kwid चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसे- Std, RxE, RxL और RxT नाम दिया गया है। Kwid में 4.1 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और नैविगेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। साथ ही टॉप वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग की भी सुविधा है।
Renault Kwid की कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Renault Kwid Std (Base) - 2.56 लाख रुपये
Renault Kwid RxE - 2.88 लाख रुपये
Renault Kwid RxE (O) - 2.94 लाख रुपये
Renault Kwid RxL - 3.11 लाख रुपये
Renault Kwid RxT - 3.44 लाख रुपये
Renault Kwid RxT (O)- 3.53 लाख रुपये
एक नज़र डालते हैं Kwid और इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों की कीमत पर:
Renault Kwid को एक नए प्लेटफॉर्म, CMF-A पर बनाया गया है जिसे Nissan और Renault ने मिलकर तैयार किया है। Kwid 98 फीसदी भारत में तैयार की गई है। Kwid में 799cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 54 बीएचपी और 72Nm की ताकत देता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी लगा है। गाड़ी का वज़न करीब 660 किलोग्राम बताया जा रहा है।
Kwid का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm का है जो इस सेगमेंट की गाड़ियों से ज्यादा है। Renault के मुताबिक इस कार को मिनी एसयूवी की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। साथ ही ड्राइवर और पैसेंजर के कंफर्ट का भी खास ख्याल रखा गया है। Renault Kwid का बूट स्पेस 300-लीटर का है जिसमें सामान रखने की भी पर्याप्त जगह है।
कंपनी का दावा है कि Kwid 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी जो इस कार को देश का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बनाती है। Kwid में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Renault Kwid चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसे- Std, RxE, RxL और RxT नाम दिया गया है। Kwid में 4.1 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और नैविगेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। साथ ही टॉप वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग की भी सुविधा है।
Renault Kwid की कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Renault Kwid Std (Base) - 2.56 लाख रुपये
Renault Kwid RxE - 2.88 लाख रुपये
Renault Kwid RxE (O) - 2.94 लाख रुपये
Renault Kwid RxL - 3.11 लाख रुपये
Renault Kwid RxT - 3.44 लाख रुपये
Renault Kwid RxT (O)- 3.53 लाख रुपये
एक नज़र डालते हैं Kwid और इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों की कीमत पर:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं