विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

अगले 6 महीने के भीतर लॉन्च होगी TVS Victor और Apache 200cc

अगले 6 महीने के भीतर लॉन्च होगी TVS Victor और Apache 200cc
नई दिल्ली: TVS मोटर कंपनी अगले 6 महीने के भीतर भारतीय बाज़ार में तीन नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात की पुष्टि चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मीटिंग के दौरान की। इन तीन नए प्रोडक्ट्स में नई Victor, Apache 200cc और एक फोर स्ट्रोक मोपेड शामिल है।

TVS Apache 200cc को Draken-X21 कॉन्सेप्ट की तर्ज पर होगी, जिसे 2014 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान दिखाया भी गया था।

लॉन्च के बाद Apache 200 का मुकाबला Pulsar 200NS से होगा जो फिलहाल इस सेगमेंट में सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक है। माना जा रहा है कि Apache 200cc में RTR 180cc वाले इंजन को ही दोबारा री-बोर कर के लगाया जाएगा।

जैसा कि हमने बताया कि TVS जल्द ही एक ज़माने में हिट रही Victor को नए रंग-रूप में उतारने की पूरी तैयारी कर चुकी है। Suzuki का साथ छूटने के बाद Victor TVS की पहली प्रोडक्ट थी। Victor उस ज़माने की टॉप सेलिंग बाइक्स में से एक थी। इस बाइक को री-लॉन्च कर के कंपनी अपने उन ग्राहकों को दोबारा खींचने की कोशिश करेगी जो Victor के दीवाने रह चुके हैं।

Victor को सबसे पहले 100cc में लॉन्च किया गया था। बाद में इसका 125cc वर्ज़न भी लॉन्च किया गया। खबरों की मानें तो इस बार TVS इस बाइक को 110cc सेगमेंट में लॉन्च करेगी ताकि इंट्री लेवल ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। Victor बिल्कुल नई डिज़ाइन और फीचर के साथ लॉन्च होगी।

कंपनी की तीसरा प्रोडक्ट एक फोर स्ट्रोक मोपेड होगा। माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद ये मोपेड TVS XL को रिप्लेस कर देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीवीएस, विक्टर, अपाचे 200 सीसी, TVS, Victor, Apache 200cc
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com