विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2015

नई Toyota Innova की तस्वीरें जारी, 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो में होगी लॉन्च

नई Toyota Innova की तस्वीरें जारी, 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो में होगी लॉन्च
2016 Toyota Innova
Toyota Innova एक नए रूप में अगले साल तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो जाएगी। इसी महीने ये कार इंडोनेशिया के बाज़ार में लॉन्च होने वाली है। Toyota ने नई Innova की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में कार में किए गए बदलाव को देखा जा सकता है।
 

नई Innova को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TMGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो इस कार को मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा हल्का और रेस्पॉन्सिव बनाती है। गाड़ी के अगले हिस्से में नया ग्रिल, स्वेप्ट बैक हेड-लैंप, LED डेटाइम रनिंग हेडलाइट और नया फॉग लैंप भी लगाया गया है।
 

नई Innova के अंदर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नैविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी और AUX-IN जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
 

नई Toyota Innova दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी। जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी की ताकत और 183Nm का टॉर्क देगा। वहीं डीज़ल इंजन 147 बीएचपी की ताकत और 342Nm का टॉरक देगा। डीज़ल इंजन के ऑटोमेटिक वेरिएंट का टॉर्क 360Nm होगा। गाड़ी 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी।

डायमेंशन:

लंबाई: 4735mm
चौड़ाई: 1830mm
ऊंचाई: 1795mm
व्हीलबेस: 2750mm

स्पेसिफिकेशन:

पेट्रोल वेरिएंट:
इंजन: 2.0-लीटर
पावर: 137 बीएचपी
टॉर्क: 183Nm
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल

डीज़ल:
इंजन: 2.4-लीटर
पावर: 147 बीएचपी
टॉर्क: 342Nm (मैनुअल), 360Nm (ऑटोमेटिक)
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Toyoya Innova, Toyota Innonva 2016, 2016 Toyota Innova, Toyota Innnova Features, टोयोटा इनोवा, नई टोयोटा इनोवा, टोयोटा इनोवा के फीचर्स, टोयोटा इनोवा की कीमत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com