विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में दिखी नई Toyota Innova की झलक

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में दिखी नई Toyota Innova की झलक
आखिरकार नई Toyota Innova को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान पेश कर दिया गया। इस गाड़ी का भारत में लंबे वक्त से इंतज़ार किया जा रहा है। इस MPV के सेकेंड जेनेरेशन को पहली बार पिछले साल नंवबर में इंडोनेशिया में शोकेस किया गया था। इस गाड़ी को टोयोटा के न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

नई Innova ने पिछले मॉडल की बहुत सारी कमियों को खत्म कर दिया है। पिछले मॉडल की तुलना में नई Innova 180mm ज्यादा लंबी, 60mm ज्यादा चौड़ी और 45mm ज्यादा ऊंची है। हालांकि गाड़ी का व्हीलबेस 2750mm ही है।

नई Toyota Innova में नया फ्रंट ग्रिल, स्वेप्ट ब्लैक हेड-लैंप, LED डे-टाइम रनिंग लैंप, नया फॉग लैंप, नया रियर बंपर लगाया गया है। इसके अलावा भी गाड़ी में कई छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं।

गाड़ी की केबिन में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB-AUX-In जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

नई Toyota Innova दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें एक 2.0-लीटर VVT-i पेट्रोल इंजन और एक 2.4-लीटर GD डीज़ल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन जहां 137 बीएचपी की ताकत और 183Nm का टॉर्क देता है वहीं, इसका डीज़ल इंजन 147 बीएचपी की ताकत और 360Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा रहेगी।

कंपनी का दावा है कि नया GD इंजन पहले के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा माइलेज देता है। इस गाड़ी को जल्द ही बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
राजनयिक टकराव के बीच खत्म हुआ महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कनाडा-स्थित सहयोगी कंपनी का वजूद
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में दिखी नई Toyota Innova की झलक
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Next Article
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com