Ford Figo
जैसे जैसे त्योहारों का वक्त नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे कार कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए प्रोडक्ट बाज़ार में उतार रही हैं। इस सीज़न में कई कारें लॉन्च हो चुकी हैं तो कई जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं। Figo Aspire के बाद अब Ford ने Figo हैचबैक को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। नई Ford Figo 23 सितंबर को लॉन्च होगी।
डिजाइन और इंजन
नई Figo हैचबैक में हनीकॉम्ब ग्रिल, फोर्ड सिग्नेचर फ्रंट एंड और हेड लाइट लगाया गया है। कुल मिलकार इस नई कार की डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है। Ford Figo में 1.5-लीटर TDCI डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन लगा होगा।
इसके अलावा, फोर्ड फीगो का इंटीरियर Figo Aspire से मिलता जुलता ही होगा। कार में ब्लैक इंटीरियर, सेंटर कंसोल और डोर आर्मरेस्ट दिया गया है। Figo Aspire की तरह Figo में भी 4.2-इंच SYNC मल्टीमीडिया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। साथ ही इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
हालांकि नई Figo की कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 4.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।
डिजाइन और इंजन
नई Figo हैचबैक में हनीकॉम्ब ग्रिल, फोर्ड सिग्नेचर फ्रंट एंड और हेड लाइट लगाया गया है। कुल मिलकार इस नई कार की डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है। Ford Figo में 1.5-लीटर TDCI डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन लगा होगा।
इसके अलावा, फोर्ड फीगो का इंटीरियर Figo Aspire से मिलता जुलता ही होगा। कार में ब्लैक इंटीरियर, सेंटर कंसोल और डोर आर्मरेस्ट दिया गया है। Figo Aspire की तरह Figo में भी 4.2-इंच SYNC मल्टीमीडिया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। साथ ही इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
हालांकि नई Figo की कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 4.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं