नई दिल्ली:
त्योहारी सीज़न के मद्देनज़र कई कार कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ तैयार हैं। जुलाई से लेकर साल के अंत तक कई नई गाड़ियां लॉन्च के लिए तैयार हैं। इस महीने भी तीन नई कार लॉन्च होने जा रहीं हैं, जिनका इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा था। आइए नज़र डालते हैं इस महीने लॉन्च होने वाली गाड़ियों पर और जानते हैं कि क्या खास हैं इनमें।
1. New Generation Honda Jazz
Honda नई Jazz के साथ तैयार है। इस कार को 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Jazz का पिछला मॉडल ज्यादा कीमत की वजह से बाज़ार में अच्छा कारोबार नहीं कर पाया था और Honda को इसे बंद करना पड़ा था। Honda ने ये दावा किया है कि नई Jazz का माइलेज भी शानदार होगा। अगर कंपनी के दावे पर भरोसा करें तो नई Jazz का डीज़ल वेरिएंट करीब 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। जो इस कार को देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बना देगा।
Jazz दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी, जिसमें 1.5-लीटर i-DTEC और 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजल शामिल है। गाड़ी का डीज़ल इंजन 99 बीएचपी और 200Nm की ताकत देगा, वहीं पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी और 110Nm की ताकत देगा।
Jazz में लगाए गए डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City, Amaze और Mobilio में भी करती है। लेकिन ज़्यादा माइलेज के लिए इस इंजन के गियर रेशियो को बाकी गाड़ियों से करीब 8 फीसदी ज़्यादा रखा गया है। Jazz के डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल, पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
लॉन्च की तारीख: 8 जुलाई, 2015
अनुमानित कीमत: 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक।
2. Hyundai Creta
Hyundai ने इस कार को Fluidic Sculpture 2.0 डिजाइन पर तैयार किया है साथ ही गाड़ी की मज़बूती पर भी खासा काम किया गया है। गाड़ी ने क्रैश टेस्ट में भी अच्छा परफॉर्म किया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बार Hyundai ने Creta में बेहतरीन मेटेरियल, इंजन की डिजाइन, ट्रांसमिशन, और बॉडी की बनावट पर काफी काम किया है।
Hyundai ने Creta में 3 इंजन ऑप्शन दिए हैं जिसमें 1.6-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। जहां पेट्रोल इंजन 122 बीएचपी की ताकत देगा वहीं 1.6-लीटर डीज़स इंजन 128 बीएचपी की ताकत देगा।
इसके अलावा कंपनी ने अपने 1.6-लीटर डीज़ल वेरिएंट को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। इस सेगमेंट में Creta पहली गाड़ी होगी जिसके डीज़ल वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।
लॉन्च की तारीख: 21 जुलाई, 2015
अनुमानित कीमत: 8 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये तक।
3. Maruti Suzuki S-Cross
Maruti Suzuki जल्द ही अपनी नई कार S-Cross को लॉन्च करने जा रही है। जुलाई के अंत तक लॉन्च होने वाली इस कार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। ये कंपनी की क्रॉसओवर सेगमेंट में पहली कार होगी। इस कार का बाज़ार में मुकाबला Renault Duster, Nissan Terrano और Hyundai Creta से होगा। S-Cross दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी जिसमें 1.3-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। दोनों इंजन को फिएट ने तैयार किया है।
लॉन्च की तारीख: जुलाई के अंत तक.
अनुमानित कीमत: 7.50 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक।
1. New Generation Honda Jazz
Honda नई Jazz के साथ तैयार है। इस कार को 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Jazz का पिछला मॉडल ज्यादा कीमत की वजह से बाज़ार में अच्छा कारोबार नहीं कर पाया था और Honda को इसे बंद करना पड़ा था। Honda ने ये दावा किया है कि नई Jazz का माइलेज भी शानदार होगा। अगर कंपनी के दावे पर भरोसा करें तो नई Jazz का डीज़ल वेरिएंट करीब 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। जो इस कार को देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बना देगा।
Jazz दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी, जिसमें 1.5-लीटर i-DTEC और 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजल शामिल है। गाड़ी का डीज़ल इंजन 99 बीएचपी और 200Nm की ताकत देगा, वहीं पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी और 110Nm की ताकत देगा।
Jazz में लगाए गए डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City, Amaze और Mobilio में भी करती है। लेकिन ज़्यादा माइलेज के लिए इस इंजन के गियर रेशियो को बाकी गाड़ियों से करीब 8 फीसदी ज़्यादा रखा गया है। Jazz के डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल, पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
लॉन्च की तारीख: 8 जुलाई, 2015
अनुमानित कीमत: 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक।
2. Hyundai Creta
Hyundai ने इस कार को Fluidic Sculpture 2.0 डिजाइन पर तैयार किया है साथ ही गाड़ी की मज़बूती पर भी खासा काम किया गया है। गाड़ी ने क्रैश टेस्ट में भी अच्छा परफॉर्म किया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बार Hyundai ने Creta में बेहतरीन मेटेरियल, इंजन की डिजाइन, ट्रांसमिशन, और बॉडी की बनावट पर काफी काम किया है।
Hyundai ने Creta में 3 इंजन ऑप्शन दिए हैं जिसमें 1.6-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। जहां पेट्रोल इंजन 122 बीएचपी की ताकत देगा वहीं 1.6-लीटर डीज़स इंजन 128 बीएचपी की ताकत देगा।
इसके अलावा कंपनी ने अपने 1.6-लीटर डीज़ल वेरिएंट को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। इस सेगमेंट में Creta पहली गाड़ी होगी जिसके डीज़ल वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।
लॉन्च की तारीख: 21 जुलाई, 2015
अनुमानित कीमत: 8 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये तक।
3. Maruti Suzuki S-Cross
Maruti Suzuki जल्द ही अपनी नई कार S-Cross को लॉन्च करने जा रही है। जुलाई के अंत तक लॉन्च होने वाली इस कार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। ये कंपनी की क्रॉसओवर सेगमेंट में पहली कार होगी। इस कार का बाज़ार में मुकाबला Renault Duster, Nissan Terrano और Hyundai Creta से होगा। S-Cross दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी जिसमें 1.3-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। दोनों इंजन को फिएट ने तैयार किया है।
लॉन्च की तारीख: जुलाई के अंत तक.
अनुमानित कीमत: 7.50 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं