विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

मर्सिडीज़ S63 AMG सेडान लॉन्च, कीमत 2.53 करोड़

मर्सिडीज़ S63 AMG सेडान लॉन्च, कीमत 2.53 करोड़
Mercedes S63 AMG Sedan
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने हाल ही में S500 Coupe और S63 AMG Coupe लॉन्च किया था। अब कंपनी S63 AMG सेडान लेकर आई है। मर्सिडीज़ ने मंगलवार को इस नई कार को बंगलुरु में लॉन्च किया। बंगलुरु में S63 AMG सेडान की कीमत 2.53 करोड़ रुपये रखी है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस साल अपने 10 प्रोडक्ट भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने ये घोषणा की थी कि इस वो इस साल 15 नई गाड़ियों को भारत में लॉन्च करेगी।

S63 AMG में 5.5-लीटर V8 Bi-Turbo पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड AMG गियरबॉक्स लगाया गया है। गाड़ी का ताकतवर इंजन 567 बीएचपी की ताकत और 900Nm का टॉर्क देता है। इस पावरफुल इंजन की बदौलत ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 4.4 सेकेंड में पकड़ लेती है। गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ये कार 4-व्हील ड्राइव में भी उपलब्ध होगी।

S63 AMG सेडान का एक्सटीरियर भी शानदार है। गाड़ी के 20 इंच AMG टाइटेनियम एलॉय व्हील, लार्ज एयर इनटेक वाला नया बंपर, डिफ्यूज़र के साथ रियर बंपर और AMG स्पोर्ट्स एक्जहॉस्ट गाड़ी को आकर्षक बनाते हैं।

अब बात गाड़ी के इंटीरियर की। S63 AMG सेडान की केबिन में इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट के साथ AMG स्पोर्ट्स सीट, हिटींग फंक्शन, अल्युमीनियम शिफ्ट पेडल, AMG स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और एनिमेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स गाड़ी की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं।

गाड़ी में जो महत्वपूर्ण फीचर्स हैं उनमें डुअल एयरबैग, अटेंशन असिस्ट, स्मार्ट-की, कॉलिज़न प्रिवेंशन प्लस और नाईट सिक्योरिटी इल्यूमिनेशन शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mercedes Benz, S63 AMG Sedan, S63 AMG Coupe, Mercedes India, मर्सिडीज़ बेंज़, एस63 सेडान, मर्सिडीज़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com