विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

मर्सिडीज बेंज ने भारत में पेश की 'एस 600 गार्ड', कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये

मर्सिडीज बेंज ने भारत में पेश की 'एस 600 गार्ड', कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये
नई दिल्‍ली: जर्मनी की लग्‍जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज ने अपनी बख्तरबंद कार 'एस 600 गार्ड' (S 600 Guard) का नया संस्करण आज भारत में पेश किया, जिसकी राजधानी दिल्ली में शुरुआती कीमत 8.9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

'धरती की सबसे सुरक्षित कार' कही जाने वाली 'एस 600 गार्ड' उच्च स्तर की बैलेस्टिक सुरक्षा श्रेणी के लिए प्रमाणित है, और इसे उच्च स्तर के अधिकारियों और उद्योगपतियों समेत हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी इबेरहार्ड केर्न ने कहा, "नई 'एस 600 गार्ड' पेश करने के साथ-साथ कंपनी ने विशेष सुरक्षा वाहन की नई रेंज 'ई-गार्ड' और 'एम-गार्ड' भी भारतीय बाजार के लिए पेश की है..." सो, अब मर्सिडीज बेंज इंडिया के 'गार्ड' पोर्टफोलियो में 'एस 600 गार्ड', 'ई-गार्ड' और 'एम-गार्ड' वाहन शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि उसे नई 'एस 600 गार्ड' के लिए कई आर्डर मिल चुके हैं।

नई 'एस 600 गार्ड' में सभी फर्स्ट-क्लास सुविधाओं के अतिरिक्त एयरमैटिक सस्पेंशन (AIRMATIC suspension), शक्तिशाली वी12 इंजन (V12 engine) और इंटेलिजेंट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स भी लगे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मर्सिडीज बेंज, बख्तरबंद कार, 'एस 600 गार्ड', धरती की सबसे सुरक्षित कार, S 600 Guard, Mercedes-Benz, Armored Car, The Safest Car On Earth