विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

Mercedes-AMG GT S भारत में लॉन्च हुई, कीमत 2.40 करोड़ रुपये

Mercedes-AMG GT S भारत में लॉन्च हुई, कीमत 2.40 करोड़ रुपये
Mercedes-AMG GT S
मर्सिडीज़ बेंज़ इंडिया ने मंगलवार को अपनी नई कार Mercedes-AMG GT S को भारत में लॉन्च कर दिया। दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 2.40 करोड़ रुपये रखी गई है। ये कार AMG GT का पावरफुल वर्ज़न है। ये कार SLS AMG को रिप्लेस करेगी।

कार के लॉन्च के वक्त AMG के ब्रांड एंबेसडर और DTM ड्राइवर Bernd Schneider मौजूद थे। भारतीय बाज़ार में Mercedes-AMG GT S का मुकाबला Jaguar F-Type, Porche 911, Audi R8 और इस कैटगरी की दूसरी कारों से होगा। इस कार को SLS AMG से छोटे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो इसे पहले की तुलना में हल्का बनाती है।

Mercedes-AMG GT S में 4.0-लीटर V8 twin-turbo इंजन लगा है जो 503 बीएचपी की ताकत और 600Nm का टॉर्क देता है। साथ ही गाड़ी में 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन लगाया गया है। ताकतवर इंजन इस कार को महज़ 3.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा देता है। गाड़ी की टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

स्पेसिफिकेशन:

इ्ंजन: 4.0-लीटर, ट्विन टर्बो
पावर: 503 बीएचपी
टॉर्क: 600Nm
कीमत: 2.40 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

डायमेंशन:

लंबाई: 4546mm
ऊंचाई: 1288mm
चौड़ाई: 1939mm
व्हीलबेस: 2630mm

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com