नई दिल्ली:
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने इस साल के पहले 6 महीने में ही भारत में छह प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने अगले 6 महीने में 9 और प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी भी कर ली है। सोमवार को कंपनी ने ये ऐलान किया कि 30 जुलाई को भारत में 3 नई कारों को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें एस500 कूप (S500 Coupe) और एस63 एएमजी (S63 AMG) शामिल हैं। ये पहली बार है जब मर्सिडीज एक दिन ही तीन कार लॉन्च कर रही है।
एस500 कूप मर्सिडीज की ही एस500 का टू-डोर वर्जन है, वहीं एस63 एएमजी भी एस500 का हाई-परफॉर्मेंस टू-डोर वर्जन है। एस500 कूप में 4.7-लीटर, ट्विन टर्बो, वी8 इंजन (453 बीएचपी, 700एनएम) लगाया गया है, जो एस500 में भी इस्तेमाल किया जाता है। वहीं एस63 एएमजी में 5.5-लीटर, ट्विन टर्बो, वी8 इंजन लगाया गया है, जो 577 बीएचपी और 900एनएम की ताकत देगा।
हालांकि एस500 कूप और एस63 एएमजी की डिजाइन एक दूसरे से काफी मेल खाती है, लेकिन एस63 एएमजी काफी आकर्षक दिखती है। कंपनी ने अभी तक इन गाड़ियों की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
एस500 कूप मर्सिडीज की ही एस500 का टू-डोर वर्जन है, वहीं एस63 एएमजी भी एस500 का हाई-परफॉर्मेंस टू-डोर वर्जन है। एस500 कूप में 4.7-लीटर, ट्विन टर्बो, वी8 इंजन (453 बीएचपी, 700एनएम) लगाया गया है, जो एस500 में भी इस्तेमाल किया जाता है। वहीं एस63 एएमजी में 5.5-लीटर, ट्विन टर्बो, वी8 इंजन लगाया गया है, जो 577 बीएचपी और 900एनएम की ताकत देगा।
हालांकि एस500 कूप और एस63 एएमजी की डिजाइन एक दूसरे से काफी मेल खाती है, लेकिन एस63 एएमजी काफी आकर्षक दिखती है। कंपनी ने अभी तक इन गाड़ियों की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मर्सिडीज बेंज, नई कारें, एस500 कूप, एस63 एएमजी, लॉन्च, Mercedes-Benz, New Cars, S500 Coupe, S63 AMG, Launch