विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

जल्द लॉन्च होंगी मारुति सुजुकी की ये 3 शानदार कारें

जल्द लॉन्च होंगी मारुति सुजुकी की ये 3 शानदार कारें
नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस साल अपने कई नई प्रोडक्ट्स बाजार में लाने वाली है।

इनमें कई गाड़ियों के नए वेरिएंट तो होंगे ही साथ ही सब-कॉम्पैक्ट SUV, कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर और प्रीमियम हैचबैक भी शामिल हैं। हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें मारुति जल्द ही बाजार में लॉन्च करने वाली है।

1. Maruti Suzuki Grand Vitara Compact SUV

इस कार को सबसे पहले 2014 के पेरिस मोटर शो में लोगों के सामने रखा गया था। वितारा iV-4 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल है. क्योंकि iV-4 अपना प्लेटफॉर्म XA अल्फा के साथ शेयर कर रही है तो माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली गाड़ी वितारा ही होगी। साथ ही ह्युंडै इंडिया ने भी जल्द ही भारत में ix25 लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है जिसकी लंबाई 4 मीटर की होगी।

हालांकि मारुति का कहना है कि जिन लोगों की मिनी SUV में रुचि है, उनके लिए मारुति एक दूसरे कार पर लगातार काम कर रही है जो iM4 कॉन्सेप्ट पर तैयार की जा रही है और जिसे कंपनी जेनेवा मोटर शो में लोगों के सामने रख चुकी है। इस गाड़ी के साल के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है।  

लॉन्च का समय: साल की दूसरी तिमाही
अनुमानित कीमत: 7 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक

2. Maruti Suzuki SX4 S-Cross

इस प्रोडक्ट से भी मारुति को ढेरों उम्मीदें हैं, क्योंकि इस सेंगमेंट में बाकी कंपनियों के पास भी ज्यादा गाड़ियां नहीं है। बाजार में जो हैचबैक बेस्ट क्रॉसओवर सेगमेंट मौजूद हैं, उनमें फॉक्सवैगन क्रॉस पोलो, टोयोटा इटिऑस क्रॉस और फिएट की एवेंचुअरा शामिल है। वहीं, मारुति और ह्युंडै जैसे कार निर्माता इस सेंगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर ऐसी गाड़ियों की संख्या बढ़ा सकते हैं।

मारुति की ये क्रॉसओवर यूरोपियन S-Cross albeit के तर्ज पर तैयार की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस नई कार में 1.3 लीटर, 92 बीएचपी मल्टीजेट डीजल इंजन और 1.4 लीटर, 94 बीएचपी पेट्रोल इंजन लगा होगा।

लॉन्च का समय: 2015 मध्य तक
अनुमानित कीमत: 6 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक

3. Maruti Suzuki YRA Premium Hatchback

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कंपनी जल्द ही YRA को लॉन्च करने वाली है, जो बाजार में ह्युंडै की इलीट i20 से मुकाबला करेगी। इस गाड़ी को स्विफ्ट से ऊपर रखा जाएगा। इस कार में हनीकॉम्ब ग्रिल, वी शेप क्रोम, डे टाइम रनिंग लैंप जैसे फीचर शामिल होंगे। साथ ही इस कार में स्विफ्ट की तुलना में ज्यादा जगह होगी और यह ज्यादा चौड़ी भी होगी।

इस कार में 1.2 और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन उपलब्ध होगा। इस कार में भी उसी डीजल इंजन का इस्तेमाल होगा, जो कंपनी स्विफ्ट के डीजल वेरिएंट में करती आई है।

लॉन्च का समय: साल 2015 के त्योहारी सीजन में
अनुमानित कीमत: 5.5 लाख से लेकर 9 लाख रुपये तक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com