विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza
Maruti Suzuki Vitara Brezza
Maruti Suzuki Vitara Brezza को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki की ये कार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की होगी जिसका सीधा मुकाबला Ford EcoSport और Hyundai की जल्द लॉन्च होने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा।

Maruti Suzuki Vitara Brezza से कंपनी पहली बार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बाज़ार में उतर रही है। साथ ही इस कार के लॉन्च होने के बाद सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगटमेंट में एक नई प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। लंबाई में ये कार 4-मीटर से कम होगी। ये पहली बार होगा जब कंपनी हैचबैक या सेडान कार के अलावा एक नए सेगमेंट में अपने आप को आजमाएगी। इस कार को डिजाइन करने का श्रेय कंपनी के चीफ इंजीनियर और रिसर्च एंड डेवपलपमेंट हेड सीवी रमन को जाता है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जाएगा। इस कार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। कंपनी Vitara एसयूवी को भी दिल्ली ऑटो एक्स्पो में शोकेस करेगी। इसके अलावा Maruti Suzuki Ignis को भी शोकेस किया जाएगा जिसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra KUV100 से होगा।

माना जा रहा है कि Maruti Suzuki Vitara Brezza नए साल में कंपनी की पहली धमाकेदार पेशकश होगी। पिछले साल भी कंपनी ने Maruti Suzuki Baleno को लॉन्च कर के बाज़ार में सनसनी मचा दी थी। Maruti Suzuki Baleno कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे खासा पसंद किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Maruti Suzuki Vitara Compact SUV, Delhi Auto Expo 2016, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com