विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

Maruti Suzuki Vitara Brezza के वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी लीक

Maruti Suzuki Vitara Brezza के वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी लीक
Maruti Suzuki Vitara Brezza
Maruti Suzuki Vitara Brezza को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान 3 फरवरी को शोकेस किया जाएगा। लेकिन उससे पहले ही इस गाड़ी के वेरिएंट और फीचर्स से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है। Maruti Suzuki की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। इस गाड़ी की टक्कर Ford EcoSport और Mahindra TUV300 से होगी।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक Maruti Suzuki Vitara Brezza 6 वेरिएंट में आएगी जिसे LDi, LDi (O), VDi, VDi (O), ZDi और ZDi+ नाम दिया गया है। इसके अलावा ट्रिम के मुताबिक फीचर्स की जानकारी भी लीक हुई है।

LDi - Maruti Suzuki Vitara Brezza के बेस वेरिएंट में डबल बैरल हेडलैंप, बंपर माउंटेड टर्न इंडिकेटर, 15-इंच स्टील व्हील और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग लगा होगा जिसे कंपनी 'एसयूवी बॉडी किट' का नाम दे रही है। इसके अलावा इस वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, टिल्ट स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, मैनुअल डे/नाइट IRVM, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डेड पेडल, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में ड्राइवर साइड एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

LDi (O) - इस वेरिएंट को बेस मॉडल से ऊपर रखा गया है जिसमें सेफ्टी पैक उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेफ्टी पैक में ABS, EBD और फोर्स लिमिटर के साथ सीट-बेल्ट प्री-टेंशनर जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

VDi - इस ट्रिम में फ्लोटिंग रूफ, ब्लैक फिनिश रूफ रेल, स्किड प्लेट, बॉडी कलर डोर हैंडल और व्हील कवर लगा होगा। इसके अलावा गाड़ी की केबिन में गियर शिफ्ट इंडिकेटर, की-लेस एंट्री, रियर पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक टेलगेट, पैसेंजर वैनिटी मिरर, फैब्रिक लाइनिंग और सिक्योरिटी अलार्म जैसे फीचर्स शामिल हैं।

VDi (O) - इस ट्रिम में डुअल एयरबैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे।

ZDi - Maruti Suzuki Vitara Brezza के इस टॉप वेरिएंट में कुछ मज़ेदार फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स में 215/60/R16 एलॉय व्हील, गनमेटल ग्रे रूफ रेल, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, क्रोम ग्रिल, रियर वाइपर और वाशर, प्रोजेक्टर हेडलैंप (LED DRL के साथ) और फॉग लैंप शामिल है। इसके अलावा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पियानो ब्लैक और अल्युमीनियम फिनिश, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंडेट ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, स्पीडोमीटर में मूड लाइट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, इनसाइड डोर हैंडल पर क्रोम, हाई-क्वालिटी फैब्रिक सीट, बूट एसेसरी शॉकेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ZDi+ - टॉप वेरिएंट से ऊपर एक और ट्रिम को रखा गया है जिसे ZDi+ नाम दिया गया है। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM (टर्न इंडिकेटर और डुअल पेंट ऑप्शन के साथ), SmartPlay इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay, मैपकेयर के साथ इनबिल्ट नैविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड अपर ग्लव और स्लाइडिंग आर्म रेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ZDi वेरिएंट की तरह ही डुअल एयरबैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स भी होंगे।

कंपनी ने ये भी खुलासा किया है कि Vitara Brezza को Maruti Suzuki के रेग्युलर डीलरशिप से ही बेचा जाएगा। इसके पहले ये खबर आ चुकी है कि Maruti Suzuki Vitara Brezza सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी और इसमें 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा। बताया जा रहा है कि ये एसयूवी मार्च 2016 तक लॉन्च कर दी जाएगी। खबरों के मुताबिक गाड़ी की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com