विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

सिर्फ डीजल इंजन के साथ आएगी Maruti Suzuki Vitara Brezza, दिल्ली ऑटो एक्स्पो में होगी शोकेस

सिर्फ डीजल इंजन के साथ आएगी Maruti Suzuki Vitara Brezza, दिल्ली ऑटो एक्स्पो में होगी शोकेस
Maruti Suzuki Vitara Brezza
दिल्ली ऑटो एक्स्पो जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे कार कंपनियों की गतिविधियां तेज़ होती जा रही हैं। अब खबर मिल रही है कि Maruti Suzuki की सब-4 मीटर कॉमपैक्ट एसयूवी Vitara Brezza सिर्फ 1.3-लीटर डीज़ल इंजन के साथ ही बाज़ार में आएगी। इस गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट फिलहाल लॉन्च नहीं किया जाएगा।

पहले खबर आई थी कि Maruti Suzuki Vitara Brezza पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि प्रीमियम क्रॉसओवर Maruti Suzuki S-Cross भी बाज़ार में सिर्फ डीज़ल वेरिएंट में ही उपलब्ध है। Maruti Suzuki Vitara Brezza को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जाना है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर DDiS डीज़ल इंजन लगा होगा। इस इंजन को फिएट ने तैयार किया है। इसी इंजन का इस्तेमाल Ritz और S-Cross में भी किया जाता है। ये इंजन 75PS की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है।

खबर है कि कंपनी Vitara Brezza में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी लगाएगी लेकिन इस वेरिएंट को सिर्फ इंडोनेशिया और ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया गया है। Maruti Suzuki Vitara Brezza में प्रोजेक्टर हेडलैंप, DRL, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

इस गाड़ी को तैयार करने में 3.5 साल का समय लगा है। इस गाड़ी के ज़रिए कंपनी पहली बार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखेगी। Maruti Suzuki Vitara Brezza को एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट देशों में भी एक्स्पोर्ट किया जाएगा। उम्मीद है कि गाड़ी की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com