विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

अब ABS और एयरबैग से लैस होगी Maruti Suzuki Swift और DZire

अब ABS और एयरबैग से लैस होगी Maruti Suzuki Swift और DZire
Maruti Suzuki Swift
बाज़ार में अपनी पकड़ और मज़बूत बनाने के लिए मारुति सुजुकी ने मंगलवार को ये ऐलान कर दिया कि अब से Swift और DZire में ABS और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल कर लिया गया है। ये फीचर्स इन दोनों कारों के सभी वेरिएंट में ऑप्शनल उपलब्ध होंगे।

इन फीचर्स की वजह से इन गाड़ियों की कीमतों में 11,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का उछाल आएगा। कंपनी के एक्जिक्युटिव डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग) आरएस कल्सी ने कहा, 'Swift और DZire दोनों ही देश की मशहूर कार है। इन दोनों ही कारों ने भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को एक नया आयाम दिया है। दोनों ही कारें अपनी स्टाइलिंग, सुपीरियर कंफर्ट और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। इन दोनों कारों में ABS, ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग लगाकर हम ग्राहकों में अपनी पकड़ और मज़बूत बनाना चाहते हैं।'

आपको बता दें कि Maruti Suzuki Swift और DZire सफल कारों में से हैं जिन्हें ग्राहकों ने खासा पसंद किया है। इन दोनों ही कारों ने अपने अपने सेगमेंट में अच्छा कारोबार किया है। वित्तीय वर्ष 2014-15 की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों कारों के कुल 17 हज़ार यूनिट बाज़ार में बेचे हैं।

इसी महीने की शुरुआत में कंपनी ने WagonR और Stingray को एडिशनल सेफ्टी फीचर के साथ ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन से लैस किया था। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई Baleno में भी सेफ्टी फीचर का खासा ख्याल रखा है। Baleno के सभी वेरिएंट में ABS, EBD और डुअल एयरबैग जैसे फीचर को शामिल किया गया है।

Maruti Suzuki Swift की कीमत:
LXi ऑप्शनल (O): 4.90 लाख रुपये
VXi (O): 5.60 लाख रुपये
LDi (O): 6.04 लाख रुपये
VDi (O): 6.43 लाख रुपये  

Maruti Suzuki DZire की कीमत:
LXi ऑप्शनल (O): 5.40 लाख रुपये
VXi (O): 6.14 लाख रुपये
VXi AT (O): 6.93 लाख रुपये
LDi (O): 6.19 लाख रुपये
VDi (O): 7.06 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Swift And Dzire, Maruti Suzuki Swift, Swift DZire, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, सेफ्टी फीचर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com