नई दिल्ली:
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी अपनी नई कार S-Cross को 5 अगस्त को लॉन्च करेगी। इस कार को कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप Nexa के जरिए बेचा जाएगा। S-Cross प्रीमियम क्रॉसओवर के ज़रिए Reanult Duster, Nissan Terrano और Hyundai Creta के साथ मुकाबला करने को तैयार है।
S-Cross को दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा जा रहा है जिसमें 1.3-लीटर DDiS और 1.6-लीटर DDiS इंजन शामिल है। मज़ेदार बात ये है कि इस कार का पेट्रोल मॉडल नहीं है। भारत में लॉन्च होने वाली S-Cross में फ्रंट व्हील ड्राइव होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
इंजन और ट्रांसमिशन :
1.3-लीटर, 5 स्पीड मैनुअल (DDiS 200)- 89 बीएचपी, 200Nm
1.6-लीटर, 6 स्पीड मैनुअल (DDiS 320)- 118 बीएचपी, 320Nm
लंबाई : 4300mm
चौड़ाई : 1756mm
ऊंचाई (रूफ-रेल के साथ) : 1590mm
व्हीलबेस : 2600mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 180mm
टर्निंग रेडियस : 5.2m
सीटिंग कैपेसिटी : 5 सीटर
फ्यूल टैंक : 48 लीटर
S-Cross को दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा जा रहा है जिसमें 1.3-लीटर DDiS और 1.6-लीटर DDiS इंजन शामिल है। मज़ेदार बात ये है कि इस कार का पेट्रोल मॉडल नहीं है। भारत में लॉन्च होने वाली S-Cross में फ्रंट व्हील ड्राइव होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
इंजन और ट्रांसमिशन :
1.3-लीटर, 5 स्पीड मैनुअल (DDiS 200)- 89 बीएचपी, 200Nm
1.6-लीटर, 6 स्पीड मैनुअल (DDiS 320)- 118 बीएचपी, 320Nm
लंबाई : 4300mm
चौड़ाई : 1756mm
ऊंचाई (रूफ-रेल के साथ) : 1590mm
व्हीलबेस : 2600mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 180mm
टर्निंग रेडियस : 5.2m
सीटिंग कैपेसिटी : 5 सीटर
फ्यूल टैंक : 48 लीटर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मारुति सुजूकी, मारुति एस क्रॉस, एस क्रॉस फीचर्स, प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा, Maruti Suzuki, S-Cross, Nexa, Maruti S-Cross, S-Cross Features