
नई दिल्ली:
मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई गाड़ी S-Cross को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। हाल ही इस नई कार की पहली झलक IIFA के दौरान देखने को मिली। S-Cross कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर सेगमेंट में मारुति सुजुकी की पहली गाड़ी है। माना जा रहा है कि बाज़ार में इस कार का मुकाबला Renault की Duster, Nissan की Terrano और Hyundai की जल्द लॉन्च होने वाली कार Creta के साथ होगा। अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बताते हैं इस कार से जुड़ी 5 जरूरी बातें।
1. S-Cross में मारुति की बाकी गाड़ियों की तरह मारुति सुजुकी या सुजुकी का बैज नहीं लगा होगा। इस गाड़ी पर सिर्फ मॉडल का नाम लिखा होगा।
2. S-Cross को SX4 हैचबैक की तर्ज पर तैयार किया गया है। कुछ यूरोपीय देशों में हैचबैक को क्रॉसओवर से रिप्लेस कर दिया गया है। भारत में सिर्फ क्रॉसओवर ही लाया जाएगा, लेकिन बदले हुए डिजाइन और छोटे-मोटे बदलाव के साथ।
3. भारत में लॉन्च होने वाली S-Cross यूरोपियन मॉडल से थोड़ी अलग होगी। साथ ही इस कार का ग्राउंट क्लीयरेंस भी यूरोपिन मॉडल से ज्यादा होगा।
4. S-Cross की केबिन काफी हद तक Swift की तरह ही है। इसलिए उम्मीद है कि गाड़ी का इंटीरियर काले रंग का ही होगा।
5. S-Cross के भारतीय मॉडल में अलग इंजन लगाया गया है। S-Cross के यूरोपियन वर्ज़न में जहां 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। वहीं भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में दो तरह के डीज़ल इंजन ऑप्शन होंगे। भारतीय मॉडल में 1.3-लीटर और 1.6-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन होंगे, जिसे फिएट ने तैयार किया है।
1. S-Cross में मारुति की बाकी गाड़ियों की तरह मारुति सुजुकी या सुजुकी का बैज नहीं लगा होगा। इस गाड़ी पर सिर्फ मॉडल का नाम लिखा होगा।
2. S-Cross को SX4 हैचबैक की तर्ज पर तैयार किया गया है। कुछ यूरोपीय देशों में हैचबैक को क्रॉसओवर से रिप्लेस कर दिया गया है। भारत में सिर्फ क्रॉसओवर ही लाया जाएगा, लेकिन बदले हुए डिजाइन और छोटे-मोटे बदलाव के साथ।
3. भारत में लॉन्च होने वाली S-Cross यूरोपियन मॉडल से थोड़ी अलग होगी। साथ ही इस कार का ग्राउंट क्लीयरेंस भी यूरोपिन मॉडल से ज्यादा होगा।
4. S-Cross की केबिन काफी हद तक Swift की तरह ही है। इसलिए उम्मीद है कि गाड़ी का इंटीरियर काले रंग का ही होगा।
5. S-Cross के भारतीय मॉडल में अलग इंजन लगाया गया है। S-Cross के यूरोपियन वर्ज़न में जहां 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। वहीं भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में दो तरह के डीज़ल इंजन ऑप्शन होंगे। भारतीय मॉडल में 1.3-लीटर और 1.6-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन होंगे, जिसे फिएट ने तैयार किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी की एस क्रॉस, SX4 हैचबैक, एस क्रॉस कार की खासियतें, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki India, Maruti S-Cross, Maruti Suzuki S-Cross Specifications