देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी सबसे मशहूर कार Alto को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब से Maruti Suzuki Alto और Alto K10 के सभी वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग को ऑप्शनल फीचर के तौर पर शामिल किया जाएगा।
इन दिनों कंपनी सेफ्टी फीचर को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रही है। हाल ही में लॉन्च की गई S-Cross और Baleno में भी कंपनी ने डुअल-एयरबैग, ABS और EBD को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर रखा है। इसके अलावा Ciaz, Ertiga, DZire, WagonR और Celerio में भी इन सेफ्टी फीचर को ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
Maruti Suzuki के एक्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आरएस कल्सी ने कहा, 'ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने Alto के सभी वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग को ऑप्शनल फीचर के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है।'
इसके अलावा अब से Alto के सभी वेरिएंट में लेफ्ट हैंड साइड ORVM भी लगा होगा। गौरतलब है कि Maruti Suzuki Alto पिछले 10 साल से कंपनी की बेस्ट सेलर कार बनी हुई है। इस कार को इसकी परफॉरमेंस और बेहतरीन माइलेज के लिए जाना जाता है। इस बात का अंदाज़ा इसी बात के लगाया जा सकता है कि अब तक भारत में Maruti Suzuki Alto के 29 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है।
कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Maruti Suzuki Alto-
STD (O): 2,62,313 रुपये
LX (O): 2,98,844 रुपये
LXI (O): 3,21,365 रुपये
LXI CNG (O): 3,78,420 रुपये
Maruti Suzuki Alto K10
LXI (O) 3,45,844 रुपये
VXI AGS (O): 4,11,609 रुपये
LXI CNG (O): 4,08,162 रुपये
इन दिनों कंपनी सेफ्टी फीचर को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रही है। हाल ही में लॉन्च की गई S-Cross और Baleno में भी कंपनी ने डुअल-एयरबैग, ABS और EBD को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर रखा है। इसके अलावा Ciaz, Ertiga, DZire, WagonR और Celerio में भी इन सेफ्टी फीचर को ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
Maruti Suzuki के एक्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आरएस कल्सी ने कहा, 'ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने Alto के सभी वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग को ऑप्शनल फीचर के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है।'
इसके अलावा अब से Alto के सभी वेरिएंट में लेफ्ट हैंड साइड ORVM भी लगा होगा। गौरतलब है कि Maruti Suzuki Alto पिछले 10 साल से कंपनी की बेस्ट सेलर कार बनी हुई है। इस कार को इसकी परफॉरमेंस और बेहतरीन माइलेज के लिए जाना जाता है। इस बात का अंदाज़ा इसी बात के लगाया जा सकता है कि अब तक भारत में Maruti Suzuki Alto के 29 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है।
कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Maruti Suzuki Alto-
STD (O): 2,62,313 रुपये
LX (O): 2,98,844 रुपये
LXI (O): 3,21,365 रुपये
LXI CNG (O): 3,78,420 रुपये
Maruti Suzuki Alto K10
LXI (O) 3,45,844 रुपये
VXI AGS (O): 4,11,609 रुपये
LXI CNG (O): 4,08,162 रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Alto 800, Maruti Suzuki Alto K10, Airbag, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी अल्टो 800, मारुति सुजुकी अल्टो के10, एयरबैग