हमने आपको हाल ही में ये बताया था कि Mahindra जल्द ही सब-4 मीटर सेगमेंट में एक नई SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नई SUV को TUV3OO के नाम से जाना जाएगा। खबर है कि कंपनी इस गाड़ी को सितंबर में लॉन्च कर देगी। हम आपको बताते हैं TUV3OO से जुड़ी 5 खास बातें।
1. TUV 3OO एक सब-4 मीटर 7 सीटर कॉम्पैक्ट SUV होगी। इसे Quanto की लाइन पर ही तैयार किया गया है। इस कार में भी 5 पैसेंजर सीट और 2 साइड फेसिंग जंप सीट लगी होगी।
2. इस गाड़ी में क्लियर लेंस हेडलैंप, टूथ्ड फ्रंट ग्रिल और ग्लॉस ब्लैक D-Pillar लगाया गया है। TUV3OO का D-Pillar भी Quanto की तरह ही है लेकिन नए टेल लैंप की वजह से ये एक बड़े SUV की तरह नज़र आती है।
3. TUV 3OO एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट है जिसमे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार की डिजाइनिंग के लिए इटालियन कंपनी Pininfarina की मदद ली है। कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि ये गाड़ी 4WD में नहीं आएगी।
4. TUV 3OO में mHawk इंजन लगा होगा जिसे mHawk80 नाम से जाना जाएगा। इस इंजन को कंपनी के चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया है।
5. Mahindra ने बताया है कि TUV 3OO एक ग्लोबल प्रोडक्ट होगा जिसे दूसरे देशों में भी एक्स्पोर्ट किया जाएगा। इस कार को कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया जा रहा है।
1. TUV 3OO एक सब-4 मीटर 7 सीटर कॉम्पैक्ट SUV होगी। इसे Quanto की लाइन पर ही तैयार किया गया है। इस कार में भी 5 पैसेंजर सीट और 2 साइड फेसिंग जंप सीट लगी होगी।
2. इस गाड़ी में क्लियर लेंस हेडलैंप, टूथ्ड फ्रंट ग्रिल और ग्लॉस ब्लैक D-Pillar लगाया गया है। TUV3OO का D-Pillar भी Quanto की तरह ही है लेकिन नए टेल लैंप की वजह से ये एक बड़े SUV की तरह नज़र आती है।
3. TUV 3OO एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट है जिसमे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार की डिजाइनिंग के लिए इटालियन कंपनी Pininfarina की मदद ली है। कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि ये गाड़ी 4WD में नहीं आएगी।
4. TUV 3OO में mHawk इंजन लगा होगा जिसे mHawk80 नाम से जाना जाएगा। इस इंजन को कंपनी के चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया है।
5. Mahindra ने बताया है कि TUV 3OO एक ग्लोबल प्रोडक्ट होगा जिसे दूसरे देशों में भी एक्स्पोर्ट किया जाएगा। इस कार को कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं