Mahindra TUV 3OO
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट SUV TUV3OO को 10 सितंबर को लॉन्च करेगा। इस गाड़ी को कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया जा रहा है। TUV 3OO एक सब-4 मीटर 7 सीटर कॉम्पैक्ट SUV होगी। इसे Quanto की लाइन पर ही तैयार किया गया है।
कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर प्रवीण शाह ने बताया कि TUV 3OO का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। ये एक 'मेक इन इंडिया' प्रोडक्ट है। प्रवीण ने भरोसा जताया कि ये गाड़ी ग्राहकों का ध्यान निश्चित तौर पर अपनी ओर खींचेगी। इस कार में भी 5 पैसेंजर सीट और 2 साइड फेसिंग जंप सीट लगी होगी। TUV 3OO में mHawk इंजन लगा होगा जिसे mHawk80 नाम से जाना जाएगा। इस इंजन को कंपनी के चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया है।
हालांकि अभी तक गाड़ी के इंजन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि TUV 3OO में भी 2.2 mHawk इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Quanto में भी करती है।
कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर प्रवीण शाह ने बताया कि TUV 3OO का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। ये एक 'मेक इन इंडिया' प्रोडक्ट है। प्रवीण ने भरोसा जताया कि ये गाड़ी ग्राहकों का ध्यान निश्चित तौर पर अपनी ओर खींचेगी। इस कार में भी 5 पैसेंजर सीट और 2 साइड फेसिंग जंप सीट लगी होगी। TUV 3OO में mHawk इंजन लगा होगा जिसे mHawk80 नाम से जाना जाएगा। इस इंजन को कंपनी के चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया है।
हालांकि अभी तक गाड़ी के इंजन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि TUV 3OO में भी 2.2 mHawk इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Quanto में भी करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं