विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

डीज़ल गाड़ियों पर बैन के बाद Mahindra ला सकती है Scorpio और XUV500 का पेट्रोल वेरिएंट

डीज़ल गाड़ियों पर बैन के बाद Mahindra ला सकती है Scorpio और XUV500 का पेट्रोल वेरिएंट
Mahindra XUV500
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में 2000cc से ज्यादा की डीज़ल गाड़ियों पर बैन लगाए जाने के बाद ये मुद्दा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बैन का सबसे बड़ा असर महिंद्रा एंड महिंद्रा पर पर पड़ा है। महिंद्रा की ज़्यादातर गाड़ियां डीज़ल पर चलती हैं और उनका इंजन 2000cc से ज्यादा का है।

लेकिन अब खबर ये आ रही है कि महिंद्रा अपनी मशहूर एसयूवी Scorpio और XUV500 के पेट्रोल वेरिएंट को बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। साल 1999 के बाद भारतीय सड़कों पर डीज़ल गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ी है। इन डीज़ल गाड़ियों को प्रदूषण फैलाने का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डीज़ल गाड़ियों पर फिलहाल तीन महीने की रोक लगाने का निर्णय लिया है।

Mahindra, Mercedes Benz और Tata जैसी कंपनियां जिनकी सबसे ज्यादा गाड़ियां डीज़ल पर ही चलती हैं, उन्हें इस आदेश की वजह से बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद Mercedes Benz ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस आदेश की वजह से भारत में कंपनी की निवेश पर बड़ा असर पड़ेगा। वहीं, महिंद्रा और टाटा ने कोई दूसरा विकल्प तलाशने की बात कही है।

इसी बीच महिंद्रा ने एक नया इंजन लेकर बाज़ार में आ रही है जिसे कंपनी की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी KUV100 में लगाया जाएगा। ये एक 1.2-लीटर mFalcon डुअल VVT पेट्रोल इंजन होगा जो 82 बीएचपी की ताकत देगा। कंपनी के मुताबिक ये इंजन पावरफुल होने के साथ साथ अच्छा माइलेज भी देगा।

फिलहाल, नई गाड़ी और इंजन के अलावा कंपनी Scorpio और XUV500 के पेट्रोल वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी पहले से ही 2.2-लीटर MPFI पेट्रोल इंजन वाली Scorpio को एक्स्पोर्ट करती आ रही है। कंपनी का ऐसा मानना है कि भारत में पेट्रोल एसयूवी की डिमांड नहीं है इसलिए इसे अब तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

हालांकि, डीज़ल गाड़ियों पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 5 जनवरी 2016 को होनी है। इस दिन देश की सभी कार निर्माता कंपनियां कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahindra, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV, Mahindra Scorpio Petrol, Mahindra XUV500 Petrol, महिंद्रा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा एक्सयूवी 500, स्कॉर्पियो पेट्रोल, एक्सयूवी 500 पेट्रोल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com