विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

Mahindra Imperio लॉन्च हुई, कीमत 6.25 लाख रुपये से शुरू

Mahindra Imperio लॉन्च हुई, कीमत 6.25 लाख रुपये से शुरू
Mahindra Imperio
बुधवार को महिंद्रा ने अपनी नई कमर्शियल व्हीकल (SCV) Mahindra Imperio को लॉन्च किया। इस गाड़ी की कीमत 6.25 लाख रुपये से लेकर 7.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। Mahindra Imperio ने पहले से मौजूद Mahindra Genio को रिप्लेस किया है।

ये प्रीमियम पिक-अप सिंगल केबिन और डबल केबिन, दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Mahindra Imperio इस वित्तीय वर्ष में लॉन्च होने वाला कंपनी का 15वां प्रोडक्ट है। कंपनी का दावा है कि इस कमर्शियल गाड़ी को बेस्ट इन क्लास स्टाइल, परफॉरमेंस और ड्राइविंग कंफर्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Genio के मुकाबले Mahindra Imperio काफी स्टाइलिश नज़र आती है। गाड़ी में फ्रंट फेसिया को नए तरीके से डिजाइन किया गया है। साथ ही गाड़ी की केबिन में नया डैशबोर्ड, बड़े एसी वेंट और थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। Mahindra Imperio की भार उठाने की क्षमता 1240 किलोग्राम का है। गाड़ी में 16-इंच का ट्यूबलेस टायर लगाया गया है।

Mahindra Imperio फ्यूल स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस है जो दो ड्राइव मोड (पावर मोड, इको मोड) की सुविधा देता है। इसके अलावा फ्रंट बकेट सीट, टिल्ट-एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग और 2-DIN म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

गाड़ी में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर mDI CRDe डीज़ल इंजन लगा है जो 75 बीएचपी की ताकत और 220Nm का टॉर्क देता है। Imperio की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है और माइलेज 13.55 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

इसके अलावा कंपनी Imperio को BS-III और BS-IV दोनों ही ऑप्शन में उतारेगी जिसकी कीमत अलग अलग होगी। सिंगल केबिन वाली BS-III मॉडल की कीमत 6.25 लाख रुपये से लेकर 6.60 लाख रुपये तक होगी वहीं, BS-IV वर्ज़न की कीमत 6.40 लाख रुपये से लेकर 6.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, थाणे) तक होगी। दूसरी तरफ, डबल केबिन वाली BS-III वर्ज़न की कीमत 6.60 लाख रुपये से लेकर 7.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक होगी और BS-IV वर्ज़न की कीमत 6.75 लाख रुपये से लेकर 7.72 लाख रुपये तक होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahinda & Mahindra, Mahindra Imperio, Mahindra Imperio Pick-Up, महिंद्रा, महिंद्रा पिक-अप, महिंद्रा इम्पोरियो, महिंद्रा इम्पोरियो की कीमत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com