नई दिल्ली:
कोरियाई वाहन कंपनी Hyundai अपनी नई कार Creta के साथ भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में उतरकर अग्रणी भूमिका में आना चाहती है। यह गाड़ी अगले महीने लॉन्च होगी।
कंपनी की भारतीय शाखा ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने इस पांच सीट वाले वाहन पर 1,000 करोड़ रुपए निवेश किया है। यह महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनो, निसान, फोर्ड और टाटा मोटर्स की गाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करेगी।
एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने नए मॉडल के पूर्वावलोकन के मौके पर कहा, ‘एसयूवी खंड 2013 से 25 प्रतिशत की सालाना दर से वृद्धि दर्ज कर रहा है लेकिन जनवरी-मई अवधि में इसमें करीब छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। हमें भरोसा है कि Creta के साथ न सिर्फ ह्यूंडई की बिक्री बढ़ेगी बल्कि इस खंड में बदलाव भी आएगा।’
श्रीवास्तव ने कहा कि Creta को कोरिया में डिजाइन और विकसित किया गया है जबकि हैदराबाद और चेन्नई में एचएमआईएल के इंजीनियरों ने इसे भारतीय स्थितियों के अनुकूल बनाया है। यह एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर, निसान टेरानो, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा एक्सयूवी 500, टाटा सफारी स्टॉर्म के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी जिनकी कीमत 6.75 लाख से 15.99 लाख रुपए के दायरे में है।
कंपनी की भारतीय शाखा ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने इस पांच सीट वाले वाहन पर 1,000 करोड़ रुपए निवेश किया है। यह महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनो, निसान, फोर्ड और टाटा मोटर्स की गाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करेगी।
एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने नए मॉडल के पूर्वावलोकन के मौके पर कहा, ‘एसयूवी खंड 2013 से 25 प्रतिशत की सालाना दर से वृद्धि दर्ज कर रहा है लेकिन जनवरी-मई अवधि में इसमें करीब छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। हमें भरोसा है कि Creta के साथ न सिर्फ ह्यूंडई की बिक्री बढ़ेगी बल्कि इस खंड में बदलाव भी आएगा।’
श्रीवास्तव ने कहा कि Creta को कोरिया में डिजाइन और विकसित किया गया है जबकि हैदराबाद और चेन्नई में एचएमआईएल के इंजीनियरों ने इसे भारतीय स्थितियों के अनुकूल बनाया है। यह एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर, निसान टेरानो, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा एक्सयूवी 500, टाटा सफारी स्टॉर्म के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी जिनकी कीमत 6.75 लाख से 15.99 लाख रुपए के दायरे में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं