विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

कम हुआ कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta का वेटिंग टाइम

कम हुआ कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta का वेटिंग टाइम
Hyundai Creta
Hyundai की टॉप सेलिंग एसयूवी Creta खरीदने वालों के लिए एक खुशखबरी है। Hyundai Creta की जबरदस्त मांग को देखते हुए कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन को हर महीने 5 हज़ार से बढ़ाकर 7 हज़ार कर दिया है। जिसकी वजह से गाड़ी का वेटिंग टाइम तीन महीने तक कम हो गया है।

Hyundai Creta को लॉन्च के बाद से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च के पहले ही इस कार की 10 हज़ार प्री-बुकिंग हुई थी। लॉन्च के 2 महीने के अंदर ही बुकिंग की संख्या बढ़कर 56,000 तक हो गई। इस मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने Creta के प्रोडक्शन को बढ़ाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि दिसंबर तक कंपनी इस कार के प्रोडक्शन को और बढ़ाएगी और हर महीने करीब 9 से 10 हज़ार यूनिट्स को तैयार किया जाएगा।

सितंबर 2015 में Hyundai Creta की 7,300 यूनिट बेची गई। वहीं Creta को टक्कर देने वाली Renault Duster के 4,321 यूनिट बाज़ार में बिकीं। तीसरे नंबर पर रही Mahindra Scorpio, जिसकी 1,009 यूनिट बाजार में बेची गई। आपको बता दें कि हाल ही में Hyundai ने Creta की कीमतों में भी इज़ाफा किया है। ये बढ़ोतरी 20 हज़ार रुपये तक की गई है।

Hyundai Creta की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पेट्रोल
-Base
पहले: 8.59 लाख रुपये
अब: 8.69 लाख रुपये

- S
पहले: 9.57 लाख रुपये
अब: 9.67 लाख रुपये

- SX+
पहले: 11.19 लाख रुपये
अब: 11.29 लाख रुपये

डीज़ल
- Base
पहले: 9.46 लाख रुपये
अब: 9.56 लाख रुपये

- S
पहले: 10.42 लाख रुपये
अब: 10.52 लाख रुपये

- S+
पहले: 11.45 लाख रुपये
अब: 11.55 लाख रुपये

- SX
पहले: 11.59 लाख रुपये
अब: 11.79 लाख रुपये

- SX+
पहले: 12.67 लाख रुपये
अब: 12.77 लाख रुपये

- SX (O)
पहले: 13.60 लाख रुपये
अब: 13.80 लाख रुपये

- SX+ AT
पहले: 13.57 लाख रुपये
अब: 13.77 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hyundai, Hyundai Creta, Hyundai Creta Compact SUV, Hyundai Creta AT, ह्युंडै क्रेटा, ह्युंडै क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी, क्रेटा की कीमत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com