विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2015

नई गाड़ी: 21 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी Hyundai की Compact SUV 'Creta'

नई गाड़ी: 21 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी Hyundai की Compact SUV 'Creta'
देश की दूसरी सबसी बड़ी कार निर्माता Hyundai 21 जुलाई को अपनी Compact SUV Creta को लॉन्च करने जा रही है। इस कार का भारत में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।

भारत में Compact SUV के बढ़ते बाज़ार को देखते हुए Hyundai भी इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाने में जुट गई है। बाज़ार में Creta का मुकाबला Renault की Duster और Nissan की Terrano से होगा।

i20 की प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई 'Creta' की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1630mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2590mm का है। जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी अपनी गाड़ियों के ज़्यादातर पार्ट्स देश में ही तैयार कर रही है, इसलिए उम्मीद है कि इस नई कार की कीमत, बाजार में इसके साथ मुकाबला करने वाली बाकी गाड़ियों से कम होगी।

Creta में ABS, EBD, 4 एयरबैग, LED डे-टाइम रनिंग लैंप जैसे कई फीचर्स होंगे। साथ ही इस गाड़ी में 1.4-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगाया गया है। बताया जा रहा है कि Creta में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन की सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही गाड़ी में फ्रंट व्हील और रियर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।

अनुमानित कीमत : 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुंडै, हुंडै क्रेटा, हुंडै मोटर्स, हुंडै की नई कार, Hyundai, Hyundai Creta, Hyundai Car, Hyundai Motors
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com