विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2015

एंट्री लेवल में होंडा का एक और धमाका, 125CC 'लीड' जल्द लॉन्च

घरेलू टू वीलर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमआईएल) एंट्री लेवल मोटरसाइकल और स्कूटर्स पर फोकस कर रही है। वैसे तो होंडा पहले से ही भारत की सबसे  बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी है। इसकी ऐक्टिवा रेंज जबरदस्त पसंद की गई है। अब कंपनी अपनी पहले से जमी हुई धाक पर एक और प्रॉडक्ट ऐड करने वाली है।



कंपनी की योजना 125सीसी के स्कूटर को पेश करने की है जिसका नाम होगा लीड (Lead)।  होंडा का यह स्कूटर लीड पहले से ही वियतनाम और जापान में बिक रहा है। टेस्टिंग को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे भारतीय बाजार में ला ही चुकी है। कंपनी ने इसके बारे में अपनी ओर से कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन हमें लगता है कि वह इसे अक्टूबर के फेस्टिव सीज तक लॉन्च कर देगी।

लीड स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो यह 125सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन होगा जो 11.33बीएचपी देगा। 125सीसी के इंजन वाले इस स्कूटर में होंडा की स्मार्ट पावर टेक्नॉलजी प्रयोग होगी जिसके चलते इसमें होने वाले फ्रिक्शन में कटौती होगी। साथ ही फ्यूल का कंजम्पशन भी इस टेक्नॉलजी के चलते कम होगा। स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम से भी फ्यूल एफिशंसी के मामले में यह बेहतर परफॉर्म करेगी।

अब अगर इसके डिजाइन की बात करें तो लीड में वी-शेप की क्रोम स्ट्रिप लगी होगी जो इंडिकेटर को भी अपने में जज्ब करेगी। रियर  में LED यूनिट का प्रयोग किया गया है। जाहिर है यह डिजाइनिंग बेहद खूबसूरत होगी। कीमत की बात करें तो  तो यह पियाजियो के वेस्पा की प्राइस रेंज में हो सकता है।

वैसे कंपनी पीसीएक्स नाम के एक और स्कूटर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह 153सीसी का लिक्विड कूल्ड पीजी एफ1 पेट्रोल यूनिट वाला सिंगल सिलिंडर पावरफुल स्कूटर होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
होंडा, लीड, स्कूटर, ऑटो, Auto, Scooter, Lead, Honda 125cc
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com